Hair Accessories: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें। लेकिन सिर्फ अच्छे बाल होना ही काफी नहीं है उन्हें अच्छे से संवारना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए कुछ आसान और काम आने वाली हेयर एक्सेसरीज आपकी मदद कर सकती हैं जिससे आप कुछ ही मिनटों में एक सुंदर और ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये कुछ हेयर एक्सेसरीज आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं चाहे आप कॉलेज जा रही हों ऑफिस में हों या फिर किसी पार्टी में ये एक्सेसरीज आपके बालों को नया लुक देने के लिए काफी हैं। तो आइए जानते हैं वे कौन-सी हेयर एक्सेसरीज हैं जिन्हें हर लड़की को रोजाना साथ रखना चाहिए।
क्लॉ क्लिप
क्लॉ क्लिप इस एक्सेसरी से तो हर कोई वाकिफ है। यह काफी ट्रेंडिंग है। क्लॉ क्लिप एक बेहद आसान और स्टाइलिश हेयर एक्सेसरी है जो बालों को जल्दी से बांधने में मदद करती है। इससे आप मैसी बन, हाफ बन या सिंपल क्लच स्टाइल आसानी से बना सकती हैं। ऑफिस से लेकर पार्टी तक, यह हर लुक में जचती है।
स्क्रंची

Image Source Freepik
स्क्रंची फैशन में फिर से लौट आई है। यह आपके बालों को बिना खींचे और नुकसान पहुंचाए बांधती है। यह देखने में भी सुंदर होती है और आपको क्यूट व क्लासी लुक देती है। आप इसके इस्तेमाल से पोनीटेल या बन बना सकती हैं और अपने लुक में रौनक ला सकती हैं।
हेयरबैंड
हेयर बैंड आपके लुक में स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट भी जोड़ता है। चाहे खुले बाल हों या पोनीटेल, हेयर बैंड लगाने से चेहरा साफ दिखता है और लुक में नयापन आता है। इसे कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों लुक में पहना जा सकता है।
जूड़ा पिन

Image Source Freepik
अगर आपके बाल लंबे हैं और आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो जूड़ा पिन बेस्ट ऑप्शन है। यह बन को मजबूत पकड़ देता है और आपको क्लासिक और एलीगेंट लुक देता है। शादी, फंक्शन या फेस्टिव मौकों पर इसका इस्तेमाल जरूर करें। आप इसे अपने साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।
टिक-टैक क्लिप्स
ये छोटी-छोटी टिक-टैक क्लिप्स बालों को सेट करने के लिए बहुत काम आती हैं। खासकर सामने के बालों को पीछे करने या चोटी में स्टाइल जोड़ने के लिए ये एकदम सही होती हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए यह परफेक्ट एक्सेसरी है।
ये भी पढ़ें- AC चलाते समय न भूलें पानी का कंटेनर, वरना हो सकती है सेहत से जुड़ी ये परेशानी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।