Glowing Skin: चेहरे पर जमी गंदगी और दाग धब्बे निखार छीन लेते हैं। नेचुरली ग्लोइंग स्किन आपको कभी केमिकल प्रोडक्ट और क्रीम्स नहीं दे सकती हैं। इसके लिए घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। चावल का पानी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। यह चेहरे की सुंदरता बढ़ाता है और निखार लाता है।
स्किन के लिए फायदेमंद चावल का पानी
चावल का पानी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है। यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। चावल का पानी (Rice Water) प्रोटीन, विटामिन्स, कैल्शियम, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। जो स्किन को पोषण देते हैं, जिससे पिम्पल्स, एक्ने जैसी समस्याएं दूर होती हैं। साथ ही चेहरे पर ग्लो आता है।
और पढ़िए –Imarti Recipe: इस रेसिपी से बनाएं लजीज ‘इमरती’, मिनटों में होती है तैयार
चेहरे पर चावल पानी लगाने के तरीके
1. चावल का पानी-हल्दी
- आधे कप चावल पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर डालें।
- फिर इसे अच्छी तरह मिक्स कर फेस मास्क जैसे अप्लाई करें।
- अब जब ये मास्क सूख जाए तो 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
फायदा– चावल के पानी का ये मास्क ग्लोइंग देता है, क्योंकि चावल के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन होत हैं, जबकि हल्दी में मौजूद करक्युमिन तत्व स्किन को निखारता है और पिम्पल्स को दूर करता है।
2. चावल का पानी-नींबू
- सबसे पहले चावल का पानी इकट्ठा करो।
- फिर इसमें आधा नींबू का रस डालना है।
- इन दोनों अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है।
- अब चेहरे पर इसे अप्लाई करना है।
- फिर 15 मिनट बाद पानी से इसको धो लें।
फायदा– चावल पानी और नींबू का ये नुस्खा स्किन पर ग्लो लाएगा। साथ ही टैनिंग हटेगी। सनबर्न जैसी दिक्कतों से भी निजात मिल जाएगी। नींबू में मौजूद विटामिन सी स्किन में ग्लो लाने में मदद करता है।
चावल का पानी और एलोवेरा जेल
- सबसे पहले आधा कप भीगे हुए कच्चे चाव लें।
- फिर इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें।
- इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है।
- फिर इसे फेस पैक की तरह से स्किन पर अप्लाई करें।
- करीब 15 मिनट तक लगा रहने के बाद चेहरे धो लें।
फायदा– हफ्ते में 2 बार इस नुस्खा के इस्तेमाल से पिम्पल्स से भी निजात मिलेगी और स्किन पर ग्लो भी आएगा। जिन लोगों की स्किन ड्राई है, वह चावल के पानी से उसे सॉफ्ट बना सकते हैं।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।