---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: आओ मिलकर करें बप्पा का गुणगान,पास है जिनके हर समस्या का समाधान, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes, Images, Pics, Status, Shubhkamnaye in Hindi LIVE Updates: गणेश चतुर्थी इस बार 27 अगस्त 2025 यानी कि आज से शुरू हो चुकी है। इस दिन का सभी भक्तों को बेसब्री से इंतजार था। अगर आपने भी अब तक अपने आस-पास के लोगों या रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं नहीं दी हैं तो आइए जानते हैं कुछ दिल छू लेने वाली शायरियों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 27, 2025 14:24

Ganesh Chaturthi 2025 Wishes, Images, Pics, Status, Shubhkamnaye in Hindi LIVE Updates: आज से शुरू हो चुका है बप्पा का पावन पर्व गणेश चतुर्थी। यह त्योहार सिर्फ एक पूजा नहीं, बल्कि आस्था, प्रेम और खुशियों का प्रतीक है। अगर आप अब तक अपने अपनों को शुभकामनाएं नहीं भेज पाए हैं, तो आइए जानते हैं कुछ खास शायरी और संदेश, जिन्हें आप भेज सकते हैं अपने दोस्तों, परिवार को बिना देरी किए बप्पा के नाम की मिठास के साथ। जिन्हें पढ़कर हर दिल कह उठेगा गणपति बप्पा मोरया।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कम समय में बनाएं मनमोहक रंगोली, इन आइडियाज से बप्पा का स्वागत होगा स्पेशल

---विज्ञापन---

12:39 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दातादीन दुखियों के भाग्य विधातातुझमें ज्ञान-सागर अपारप्रभु कर दे मेरी नैया पार।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

11:40 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति।महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

10:52 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

आते बड़े धूम से गणपति जी,

जाते बड़े धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर,

हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

10:23 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

आओ मिलकर करें बप्पा का गुणगान,

पास है जिनके हर समस्या का समाधान.

गणेश चतुर्थी का हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

09:42 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,

हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम.

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

09:29 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,

दीन दुखियों के भाग्य विधाता,

तुझमें ज्ञान-सागर अपार,

प्रभु कर दो मेरी नैया पार.

गणेश चतुर्थी का हार्दिक शुभकामनाएं!

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

09:09 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

न जरूरत सोने की, न चांदी की बात,बस बप्पा का नाम रहे दिन-रात।हर सांस में हो उनका वास,गणेश चतुर्थी लाए जीवन में उल्लास।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

08:49 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

भक्ति में लीन हो जाए हर प्राणी,

जब आए गणेश चतुर्थी सुहानी।

मोदक, दूर्वा, और आरती की बात,

बप्पा के साथ मिलती है हर सौगात।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

08:25 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

गणेश जी का चेहरा है सबसे प्यारा,

जो भी देखे बस देखता ही रह जाए दोबारा।

भक्ति में डूबा हो हर इंसान,

आओ मनाएं गणेश चतुर्थी पूरे जान-ओ-ईमान।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

08:14 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

लड्डू से है मीठा बप्पा का प्यार,

साथ में लाते हैं खुशियों की बौछार।

सभी काम हों आपके सदा सफल,

बप्पा करें आपकी झोली को हर पल भरपूर।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

08:06 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

जो सुखकर्ता, दुखहर्ता कहलाए,

जिसका नाम लेते ही हर काम बन जाए।

वो बप्पा इस गणेश चतुर्थी पर आएं,

और आपके जीवन में खुशियां लाएं।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

08:03 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

माथे पर सजा है चंदा सा तिलक,

मोदक से भरा है बप्पा का थाल।

हर मन में बसी है जो प्यारी सी छवि,

वो गणपति बप्पा हैं सबसे खास।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:50 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

सिर्फ एक नाम, पर असर हजारों का,

गणेशा है नाम, प्यारा सबसे उपकारों का।

जिसने भी दिल से तुझको पुकारा,

बप्पा तूने उसका जीवन संवारा।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:35 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

लड्डू, दूर्वा, और अक्षत चढ़ाएंगे,

भक्ति में तुझको याद करेंगे,

तेरे चरणों में सिर झुकाएंगे,

हर पल तुझे दिल से बुलाएंगे।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:35 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

तेरे दर से जो खाली जाए,

ऐसा कोई तेरा भक्त नहीं पाए।

बप्पा तू है हर दिल की आस,

तेरे बिना अधूरी है हर बात।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:34 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

हर घर में बप्पा पधारें,

सुख-समृद्धि से घर को निखारें।

बैर मिटे, प्रेम बढ़े,

हर दिल गणेश को याद करे।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:20 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: गणेश चतुर्थी का शुभारंभ, भेजिए अपनों को ये भावनाओं से भरी बधाइयां

मोदक की मिठास हो जीवन में,

बप्पा की कृपा हो हर क्षण में।

संकट कोई पास न आने पाए,

बप्पा का आशीर्वाद सब पर छाए।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

07:00 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: हर दिल को भा जाएंगी ये गणेश चतुर्थी की खास शायरियां

मोदक की मिठास हो जीवन में, बप्पा की कृपा हो हर क्षण में। संकट कोई पास न आने पाए, बप्पा का आशीर्वाद सब पर छाए।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

06:50 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: हर दिल को भा जाएंगी ये गणेश चतुर्थी की खास शायरियां

बुद्धि, विवेक और शक्ति के दाता,

हर कार्य में सफलता के प्रणेता।

जो तुम्हें सच्चे मन से ध्याए,

हर मंज़िल वो पा जाए।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

06:48 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: हर दिल को भा जाएंगी ये गणेश चतुर्थी की खास शायरियां

दिल से जो “मोरया” पुकारते हैं,

बप्पा उनके दुःख भी संवारते हैं।

सिर्फ एक नाम का जादू है ऐसा,

हर दिल में बसता है गणेशा

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

06:47 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: हर दिल को भा जाएंगी ये गणेश चतुर्थी की खास शायरियां

जो बप्पा को सच्चे दिल से पुकारे,

उसके सारे संकट टल जाएं सारे।

शुभ हो जीवन, मधुर हो हर दिन,

बप्पा के चरणों में हो हर मन

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

06:45 (IST) 27 Aug 2025
Ganesh Chaturthi 2025 Wishes LIVE Updates: हर दिल को भा जाएंगी ये गणेश चतुर्थी की खास शायरियां

मूषक की सवारी है, मोदक जिनकी प्यारी है,

वो सिद्धिविनायक बप्पा हमारे जीवन की रखवाली है।

गणपति बप्पा मोरया

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

First published on: Aug 27, 2025 06:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.