---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को खुश करने के लिए बनाएं ये 4 खूबसूरत फूलों की रंगोलियां

गणेश चतुर्थी आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। अगर आप भी बप्पा के लिए एक सुंदर सी फूलों की रंगोली बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ट्रेंडिंग और लेटेस्ट रंगोली डिज़ाइनों के बारे में जिन्हें आप इस खास अवसर पर आज़मा सकते हैं। इन रंगोलियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनके बिगड़ने का डर भी नहीं रहता।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 19, 2025 16:12

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। इस दिन का सभी भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कई लोग तो पूजा की तैयारी, डेकोरेशन और शॉपिंग लिस्ट पहले ही बना चुके होंगे। अगर आप चाहते हैं कि इस बार का गणेश उत्सव और भी खास हो, तो घर की सजावट में फूलों की रंगोली जरूर शामिल करें।

रंगों से बनी रंगोली अक्सर बिगड़ जाती है, लेकिन फूलों की रंगोली अपनी खुशबू और रंगत से भले ही थोड़ी बिखर जाए, फिर भी वह आकर्षक और पवित्र दिखती है।

---विज्ञापन---

बहुरंगी फूलों की रंगोली

इस रंगोली में गुलाब, गेंदा, जरबेरा और गुड़हल जैसे रंग-बिरंगे फूलों का उपयोग किया जाता है। आप इसे द्वार पर, आंगन में या पूजन स्थल के पास बना सकती हैं। गोलाकार या अर्धचंद्राकार आकृति बनाकर उसमें रंग-बिरंगे फूलों की परतें सजाई जाती हैं। यह रंगोली घर को जीवंत बना देती है।

---विज्ञापन---

बॉर्डर रंगोली डिजाइन

यह डिजाइन मुख्य रूप से प्रवेश द्वार, खिड़कियों या पूजा स्थल की सीमा को सजाने के लिए बनाई जाती है। इसमें गेंदा, पत्तियां और छोटे सफेद फूलों की सीधी या घुमावदार पट्टियां बनाई जाती हैं। यह दिखने में बेहद सुंदर और पारंपरिक लगती है।

ये भी पढ़ें- Onam 2025: ओणम के खास दिन पर इन शानदार मांग टीका डिजाइनों से दिखें सबसे खूबसूरत, लुक बना देगा सबसे आकर्षक

गणपति बाप्पा रंगोली डिजाइन

इसमें फूलों की मदद से भगवान गणेश की आकृति बनाई जाती है। लाल, पीले और सफेद फूलों से बाप्पा का चेहरा, मुकुट और मोदक को दर्शाया जाता है। चारों ओर दीयों और पत्तियों से सजावट कर इसे और भव्य बनाया जा सकता है।

स्वास्तिक रंगोली डिजाइन

स्वास्तिक हिन्दू परंपरा में एक अत्यंत शुभ और मंगलकारी प्रतीक है। इस रंगोली में फूलों से एक बड़ा स्वास्तिक चिह्न बनाया जाता है, जिसके चारों ओर दीपक या तुलसी के पत्तों से सजावट की जाती है। यह न केवल सुंदर दिखता है बल्कि शुभता का भी प्रतीक होता है।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: कम समय में बनाएं मनमोहक रंगोली, इन आइडियाज से बप्पा का स्वागत होगा स्पेशल

First published on: Aug 19, 2025 02:59 PM

संबंधित खबरें