---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

EID 2025 Shopping: रमजान के हर जुमा को पहनें नए कपड़े, दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें 2 हजार में 4 सूट

EID 2025 Shopping: दिल्ली में शॉपिंग के लिए बहुत से सस्ते और शानदार बाजार मिल जाते हैं। जहां से अपने बजट के मुताबिक अच्छे दामों पर सामान खरीदा जा सकता है। आज आपको ऐसे ही कुछ बाजारों के बारे में बताएंगे।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 27, 2025 12:23
EID 2025 Shopping

EID 2025 Shopping: मार्च की शुरुआत रमजान से होगी। बहुत से लोग होते हैं, जो रमजान के महीने में शॉपिंग कम करते हैं, क्योंकि रोजा रखने के बाद उनको बाहर जाने में दिक्कत होती है। अगर आप भी इसी बीच शॉपिंग करने का सोच रहे हैं, तो आज ही दिल्ली के इन बाजारों से सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं। जहां पर 2 हजार रुपये तक में 4 कॉटन के सूट खरीद सकते हैं। यानी रमजान के दौरान 4 जुमा के लिए चार नए सूट आपको कम कीमत पर मिल जाएंगे। इन बाजारों में गर्मियों के लिए कपड़े आने शुरू हो गए हैं, जो अभी काफी किफायती दाम में मिल रहे हैं।

दिल्ली का ओखला क्षेत्र

दिल्ली के ओखला क्षेत्र में दो बड़े बाजार मिल जाएं। जिसमें एक बादला हाउस तो दूसरा शाहीन बाग बाजार है। इन दोनों बाजारों में ही रमजान से पहले जरूरत के सामान का नया स्टॉक आ गया है। पिछले कुछ दिनों तक यहां केवल सर्दियों के कपड़े नजर आ रहे थे, अभी इन्हीं बाजारों में कॉटन के सूट भी दिखने लगे हैं। बाटला हाउस की बात करें तो यहां अभी उन दुकानों पर भी सस्ते कपड़े मिल रहे हैं, जिन पर आमतौर पर महंगा सामान मिलता है। चूंकि अभी सीजन की शुरुआत है, तो सब सस्ता सामान खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: EID 2025 Shopping: ईद के लिए दिल्ली के इन 4 बाजारों से कर सकते शॉपिंग

500 रुपये में खरीदें सूट

इन दोनों बाजारों में ही कॉटन के सूट 500 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे। अगर कोई रमजान के दौरान हर जुमा को नए कपड़े पहनकर नमाज पढ़ना चाहता है, तो यहां पर सस्ती शॉपिंग की जा सकती है। इसके अलावा, अगर ईद के लिए कपड़े खरीदने हैं, तो उन सूट्स को 1500 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। बाजारों में अभी ज्यादातर मसलीन के कपड़े की डिमांड दिखाई दे रही है।

---विज्ञापन---

चांदनी चौक या जामा मस्जिद

इन सभी इलाकों में ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। जिसके चलते यहां पर रमजान की तैयारियां बहुत पहले से ही शुरू हो जाती हैं। अगर आप भी सस्ती और ट्रेंडी शॉपिंग करना चाहते हैं, तो चांदनी चौक या जामा मस्जिद के बाजारों में जा सकते हैं। यहां पर आपको 500 रुपये से लेकर 5 हजार तक के बेहतरीन सूट मिल जाएंगे। इस समय 600 रुपये की कीमत वाले स्टिच पाकिस्तानी सूट भी खरीदे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: EID 2025 Shopping: दिल खुश कर देंगे ‘दिल्ली’ के ये सस्ते बाजार, पर्स में खत्म नहीं होंगे पैसे… हो जाएगी शॉपिंग!

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Feb 27, 2025 12:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें