---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

How to clean mattress at home: गद्दे पर लगे जिद्दी दाग हटाएं सिर्फ 4 चीजों से, जानिए आसान तरीका

बरसात हो या गर्मी गद्दे अक्सर गंदे हो जाते हैं। जिसके चलते समझ नहीं आता कि करें क्या। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं दो तरीकों के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 20, 2025 12:27

How to clean mattress at home: गद्दे पर दाग लगना मानसून या गर्मियों के मौसम में आम बात है। नमी, पसीना या कभी-कभी कुछ गिर जाने से गद्दे पर दाग पड़ जाते हैं, जिससे बिस्तर की सफाई और हाइजीन को लेकर चिंता होने लगती है। खासकर जब हवा में नमी हो, तो गद्दा जल्दी सूखता नहीं और उस पर फफूंदी या पीले दाग पड़ सकते हैं। गर आप भी गद्दे पर दाग और गंदगी से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू उपाय, जिनसे आप बिना किसी महंगी क्लीनिंग के अपने गद्दे को फिर से साफ और ताजा बना सकते हैं।

इस हैक से करें गद्दे की डीप क्लीनिंग

इस हैक की मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने गद्दों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ ही चीजों की जरूरत है-

---विज्ञापन---

सामग्री

  • डिशवॉशर लिक्विड
  • नींबू का रस
  • सिरका (वेनेगर)
  • बेकिंग सोडा

गद्दे साफ करने की विधि

एक कटोरी में थोड़ा डिशवॉशर लिक्विड लें। इसमें एक नींबू का रस मिलाएं। डिशवॉशर से आधी मात्रा में सिरका (वेनेगर) डालें।अब दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को एक बड़े बर्तन में डालें। अब एक साफ रुमाल इस मिश्रण में भिगोकर गरम प्रेस पर लपेट दें। फिर इस प्रेस को गद्दे के दागों पर धीरे-धीरे चलाएं। कुछ ही मिनटों में आपके गद्दे से दाग हट जाएंगे और वह एकदम नया जैसा लगने लगेगा। इस उपाय को आप महीने में एक बार जरूर अपनाएं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: त्योहारों से पहले बस 5 मिनट में चमकाएं भगवान की मूर्तियां, वो भी बिना पितांबरी के

गद्दे पर बेकिंग सोडा छिड़कने का आसान तरीका

गद्दे पर दाग नहीं हैं लेकिन उसमें से स्मेल आती है या वह बासी लगता है, तो आप ये करें

पूरे गद्दे पर बेकिंग सोडा छिड़कें इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से अच्छी तरह साफ करें यह उपाय आपके गद्दे से गंध हटाता है, उसे ताजा बनाता है और कीटाणुओं को भी खत्म करता है।

ये भी पढ़ें- Cleaning Tips: गंदे किचन टॉवल को बनाएं एकदम नया, बस अपनाएं ये 3 आसान टिप्स

First published on: Aug 20, 2025 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.