Dussehra Makeup Tips: आज के समय में मेकअप करना हर किसी को काफी पसंद होता है, लेकिन अक्सर मेकअप का सही बेस न सेट करने से मेकअप या तो खराब हो जाता है या फिर मेल्ट होने लगता है जिस कारण चेहरा खराब लगने लगता है. पसीने से मेल्ट होते मेकअप (Make Up) की दिक्कत से अगर आप भी परेशान होती हैं तो आप अकेली नहीं हैं. ज्यादातर लड़कियों की यही दिक्कत है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह दशहरा मेले में जाने के लिए अपने मेकअप बेस को सेट करें जिससे पसीने से मेकअप ना बहे और खूबसूरत नजर आए.
दशहरा मेकअप टिप्स | Dussehra Makeup Tips
स्किन को अच्छे से प्रेप करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप दशहरा के मेले में घूमते समय खराब न हो, तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप करें. इसके लिए मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे को एक स्मूद लुक देता है. आप इसे उन जगहों पर इस्तेमाल करें जहां आपको ज्यादा पसीना आता है, जैसे नाक के पास.
मेकअप को सेट करें
ऐसे बहुत से लोग हैं जो मेकअप को न तो अच्छे से करते हैं और न ही मेकअप को सेट करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो सबसे पहले अपने मेकअप को अच्छे से सेट करें. इसके लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे पसीना चेहरे पर नजर नहीं आएगा और मेकअप फ्लॉलेस फिनिश दिखेगा.
ये भी पढे़ं- Navratri Special: नवरात्रि में चाहते हैं सुंदर ग्लोइंग स्किन, घर पर ही ट्राई करें ये फेशियल
आंख और लिपेस के लिए
आप आंखों का मेकअप करते समय वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अगर आप आईशैडो का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्राइमर को जरूर लगाएं. इसके अलावा, आप लिप्स के लिए लिप बाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे.
दिनभर टच अप करते रहें
अगर आप दशहरा में बाहर घूम रही हैं तो अपने बैग में मेकअप टच अप करने के सामान जैसे पाउडर, लिपस्टिक आदि जरूर रखें. इससे आपका मेकअप पूरे दिन ताजगी और फ्लॉलेस लुक बनाए रखेगा.
ये भी पढे़ं- इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?










