---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Dussehra Makeup Looks: दशहरा के मेले में पसीने से नहीं खराब होगा मेकअप, इस तरह सेट करें बेस

Dussehra 2025: अगर आप भी दशहरा के मेले में घूमना चाहती हैं और साथ ही सोच रही हैं कि मेकअप कहीं खराब न हो जाए, तो आइए जानते हैं कि आप कैसे अच्छी तरह से अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 1, 2025 12:18
Makeup look
अपनाएं ये मेकअप सेटिंग टिप्स और दिनभर दिखें सुंदर. Image Source Freepik

Dussehra Makeup Tips: आज के समय में मेकअप करना हर किसी को काफी पसंद होता है, लेकिन अक्सर मेकअप का सही बेस न सेट करने से मेकअप या तो खराब हो जाता है या फिर मेल्ट होने लगता है जिस कारण चेहरा खराब लगने लगता है. पसीने से मेल्ट होते मेकअप (Make Up) की दिक्कत से अगर आप भी परेशान होती हैं तो आप अकेली नहीं हैं. ज्यादातर लड़कियों की यही दिक्कत है. ऐसे में यहां जानिए किस तरह दशहरा मेले में जाने के लिए अपने मेकअप बेस को सेट करें जिससे पसीने से मेकअप ना बहे और खूबसूरत नजर आए.

दशहरा मेकअप टिप्स | Dussehra Makeup Tips

स्किन को अच्छे से प्रेप करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप दशहरा के मेले में घूमते समय खराब न हो, तो सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से प्रेप करें. इसके लिए मेकअप करने से पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें. यह आपके चेहरे को एक स्मूद लुक देता है. आप इसे उन जगहों पर इस्तेमाल करें जहां आपको ज्यादा पसीना आता है, जैसे नाक के पास.

---विज्ञापन---

मेकअप को सेट करें

ऐसे बहुत से लोग हैं जो मेकअप को न तो अच्छे से करते हैं और न ही मेकअप को सेट करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो सबसे पहले अपने मेकअप को अच्छे से सेट करें. इसके लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे पसीना चेहरे पर नजर नहीं आएगा और मेकअप फ्लॉलेस फिनिश दिखेगा.

ये भी पढे़ं- Navratri Special: नवरात्रि में चाहते हैं सुंदर ग्लोइंग स्किन, घर पर ही ट्राई करें ये फेशियल

---विज्ञापन---

आंख और लिपेस के लिए

आप आंखों का मेकअप करते समय वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. इसके साथ ही अगर आप आईशैडो का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्राइमर को जरूर लगाएं. इसके अलावा, आप लिप्स के लिए लिप बाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ताकि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे.

दिनभर टच अप करते रहें

अगर आप दशहरा में बाहर घूम रही हैं तो अपने बैग में मेकअप टच अप करने के सामान जैसे पाउडर, लिपस्टिक आदि जरूर रखें. इससे आपका मेकअप पूरे दिन ताजगी और फ्लॉलेस लुक बनाए रखेगा.

ये भी पढे़ं- इस नवरात्रि पहनें ट्रेंडिंग पैटर्न वाली ऐसी चनिया चोली, देखते ही लोग पूछेंगे कहां से ली?

 

1. आर्यन खान ने कौन सी वेब सीरिज को डायरेक्ट किया है?

Previous
Finish

Results

Great job!

Nice try!

First published on: Oct 01, 2025 12:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.