---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी इंस्टाग्राम पर छा जाना है? तो ट्राय करें ये वायरल गोपी डॉट स्टाइल

आजकल गोपी डॉट ट्रेंड का काफी क्रेज चल रहा है, जिसे अधिकतर लड़कियां फॉलो कर रही हैं। अगर आप भी इस जन्माष्टमी पर इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं दो ऐसे आसान तरीके जिनसे आप गोपियों जैसा मेकअप कर सकती हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 16, 2025 07:22

Janmashtami 2025: जन्माष्टमी आज यानी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस अवसर के लिए लोग शॉपिंग की तैयारी तो कर ही रहे हैं, लेकिन साथ ही गोपियों जैसे मेकअप की भी तैयारी कर रहे हैं। अगर आप भी इस बार जन्माष्टमी पर कुछ अलग अंदाज में सजना-संवरना चाहती हैं और साथ ही ट्रेंड में भी रहना चाहती हैं, तो आइए जानते हैं गोपी डॉट डिजाइन ट्रेंड के दो आसान उपाय, जिनसे आप अपनी माथे के ऊपर सुंदर सी डिजाइन बना सकती हैं और अपने आसपास के लोगों को आकर्षित कर सकती हैं वो भी बिना किसी झंझट के।

टूथपिक से बनाएं डिजाइन

आपने बहुत सी फोटोज और वीडियोज में देखा होगा कि श्रीकृष्ण की गोपियां सुंदर सा मेकअप करती थीं और अपने माथे के ऊपर आकर्षक डिजाइन बनाती थीं। अगर आप चाहें तो आप भी यह डिजाइन टूथपिक की मदद से बना सकती हैं। इसको बानाने के लिए आप सबसे पहले 5-6 टूथपिक लें और उनका एक बंडल बनाएं।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: इस जन्माष्टमी अपने घर पर बनाएं शानदार झूला, ये आइडियाज देखकर पूरा घर कहेगा वाह

---विज्ञापन---

अब उसे एक रबर बैंड से बांध दें। फिर बंडल के मोटे हिस्से को सफेद या लाल रंग में डुबोएं। अब इसे अपने माथे पर हल्के से प्रेस करें जैसे फूल की डिजाइन बना रही हों। इससे आपके माथे पर सुंदर सा फूलों वाला डॉट डिजाइन बन जाएगा।

माचिस की तीलियों से बनाएं डिजाइन

ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास टूथपिक उपलब्ध नहीं होती। अगर आप भी उनमें से हैं और बिना पैसे खर्च किए यह डिजाइन बनाना चाहती हैं, तो आप घर में मौजूद माचिस की तीलियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 5-6 तीलियां लें और उनका एक बंडल बनाएं।

एक रबर बैंड से उसे बांध दें। अब इस बंडल को अपनी पसंद के रंग में डुबोएं। फिर अपने माथे पर फूलों की डिजाइन बनाएं।

ये भी पढ़ें- Travel Tips: बांके बिहारी के दर्शन से पहले जानें ये जरूरी टिप्स, भीड़ में भी मिलेंगे शांति के पल

First published on: Aug 15, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें