---विज्ञापन---

Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर करें इन 5 तरीकों से घर की सजावट, सभी देखकर रह जाएंगे हैरान

Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर आप अपने घर को आकर्षित और अलग लुक देना चाहते हैं, तो कई अलग-अलग तरीकों से घर की सजावट कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 22, 2024 17:41
Share :
Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

Diwali Decoration Ideas:  सब के घरों में दिवाली की सफाई लगभग शुरू हो चुकी है। हर साल लोग दिवाली के मौके पर अपने घर को अलग-अलग तरीकों से सजाते हैं। ऐसे में नए-नए दिवाली डेकोरेशन आइडियाज की भी जरूरत होती है। वैसे तो घर में सजावट के कई सामान मौजूद रहते हैं, लेकिन कुछ अलग करने के लिए नए सामान की भी जरूरत होती है। साथ ही डेकोरेशन आइडियाज में जब कई आइडियाज में एक देखते हैं तब जाकर हमें एक पसंद आता है। यहां जानते हैं दिवाली डेकोरेशन के नए-नए आइडियाज…

फूलदान से करे सजावट

फूलदान दीवाली पर आपके घर के सजावट में चार चांद लगा सकता है। दिवाली पर गेंदा, गुलाब या कारनेशन से आप अपने घर को सजा सकते हैं। यह त्यौहार के माहौल को अच्छा और खुशबूदार बनाने में मदद करेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Weight Loss: चिया सीड्स, सब्जा और तुलसी के बीज में कौन सा ज्यादा असरदार?

लालटेन से सजाएं घर

लालटेन का इस्तेमाल पुराने समय से होता आ रहा है। आजकल दिवाली पर लोग अपने घरों को घर को धार्मिक लुक देने के लिए आप देवी-देवताओं की तस्वीर वाले लालटेन का इस्तेमाल करते हैं। बाजारों में यह रंगीन लालटेन आसानी से मिलने लगे हैं। जिससे आप पूरे घर को रंगीन लालटेन से दिवाली वाला लुक दे सकते हैं।

---विज्ञापन---

जार से करें दिवाली पर सजावट

आज के समय में अतिरिक्त बोतलों और जार का उपयोग ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में आप इन कांच के जार के अंदर चावल और लाइटें भर कर इससे अपने घर की सजावट कर सकते हैं। आप इसका प्रयोग घर के बाहर भी दिवाली की सजावट के लिए कर सकते हैं।

शोपीस 

देवी-देवताओं से संबंधित शोपीस दिवाली पर आपके घर की रौनक बढ़ा सकती है। इन शोपीस को सेंटर टेबल पर लाइटों के साथ रखकर सजा सकते हैं। साथ ही अगर आपका टेबल रंग सफेद है, तो शोपीस और भी आकर्षक दिख सकते हैं।

एलईडी-लाइट ग्लास मूर्तियां

एलईडी-लाइट ग्लास मूर्तियां अपने चमकीले रंगों से सभी को आकर्षित कर सकते हैं। इन मूर्तियों से आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं। एलईडी ग्लास मूर्तियां आपके घर को दिवाली लुक देने में आपकी मदद कर सकती हैं।

ये भी पढ़े- त्योहारों में नए बर्तन खरीदने की जगह पुरानों को बनाएं नया! Tomato Sauce से ऐसे करें साफ

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 22, 2024 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें