---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Diwali AI Prompts: दिवाली रंगोली से लेकर लक्ष्मी पूजा तक की इमेजेस करें क्रिएट, यहां जानिए क्या लिखकर बनाएं खूबसूरत AI फोटोज Gemini और ChatGPT पर

Diwali Prompt Boy: आप भी दिवाली पर ट्रेंडी फोटो बड़ी ही आसानी से Google Gemini या ChatGPT से बनवा सकते हैं. यहां आपके लिए दिया गया है स्टेप बाय स्टेप गाइड.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 20, 2025 11:46
Diwali AI Prompt
Diwali AI-portraits: दिवाली पर इस तरह क्रिएट करें अपने शानदार AI फोटोज.

Diwali 2025 AI Prompts: आजकल AI से फोटोज क्रिएट और एडिट करवाने का ट्रेंड चल रहा है. त्योहारों पर भी आजकल लोग अपनी तस्वीरों को AI से एडिट करवाने लगे हैं. ये फोटोज देखने में शानदार नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर लाइक्स भी खूब मिलते हैं. ऐसे में आप भी Google Gemini, ChatGPT और अन्य फ्री AI प्लेटफॉर्म्स पर अपनी नॉर्मल फोटोज को दिवाली वाली फोटोज बना सकते हैं. यहां AI से लड़के और लड़कियों की फोटोज को अलग-अलग ढंग से एडिट करवाने के लिए प्रॉम्प्ट लिखकर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें – Diwali Rangoli Designs: फूलों वाली नहीं बल्कि लक्ष्मी-गणेश और दीपों की रंगोली से सजाएं घर, दिवाली पर बनाएं ये लेटेस्ट रंगोली डिजाइन

---विज्ञापन---

दिवाली फोटो एडिट करवाने के AI Prompts | Diwali AI Prompts | Diwali Gemini Prompts

आपको AI ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपनी कोई भी क्लियर फोटो को अपलोड और यहां दिए गए प्रॉम्प्ट को पेस्ट करना है. एंटर दबाने के बाद ही AI आपकी फोटो जनरेट कर देगा. कोई बदलाव करना हो तो वो भी AI को बता दें. इसके बाद फोटो के कॉर्नर पर डाउनलोड के लिए तीर का निशान बना होगा. उसपर क्लिक करके फोटो डाउनलोड कर लें.

लड़कों के लिए AI Prompt

---विज्ञापन---

पहला प्रॉम्प्ट – edit this image, man wearing a traditional Indian kurta, lighting a decorative diya (oil lamp) with a bright smile. The background is a beautifully decorated home with string lights and a subtle rangoli. Evening setting, warm festive glow. Traditional Diwali celebration.

इस प्रॉम्प्ट से जो फोटो बनकर आएगा उसमें आप ट्रे़डिशनल कुर्ता में नजर आएंगे. चेहरे पर खिली हुई मुस्कान होगी और आपका घर लड़ियों से चमक रहा होगा.

दूसरा प्रॉम्प्ट – Edit this image, the man is in a stylish kurta, holding a sparkler (phuljhadi) with excitement. There are colorful fireworks subtly visible in the night sky in the background, along with modern Diwali decorations. He is laughing, surrounded by festive lights.

इस फोटो में आपको एक ऐसे लड़के की फोटो बनकर मिलेगी जिसने कुरता पहना है, हाथ में फुलझड़ी ले रखी है और आसमान में पटाखे फूट रहे हैं.

तीसरा प्रॉम्प्ट – turn this image in diwali photo, Close-up shot of man, gently holding a lit traditional diya. The focus is on the warm glow of the lamp and his careful, happy expression. Subtle festive background blur.

इस फोटो में आपके हाथों का क्लॉज अप शॉट नजर आएगा. हाथ में आपने दीया ले रखा होगा. आपके चेहरे पर मंद मुस्कान होगी और फोटो का बैकग्राउंड फेस्टिवल वाला होगा और ब्लर दिखेगा.

लड़कियों के लिए AI Prompt

पहला प्रॉम्प्ट – Edit the woman’s image by placing her in a vibrant Diwali setting. Add traditional Diwali decorations in the background such as glowing diyas, string lights, and a colorful rangoli. Dress her in a traditional Indian outfit with suitable Diwali-themed jewelry.

इस फोटो को एडिट करवाएंगी तो आप दिवाली की डेकोरेशन के बीच खुद को पाएंगी. दीये और लड़ियों के साथ ही फोटो में रंगोली नजर आएगी. आपने दिवाली का सुंदर ट्रेडिशनल आउटफिट और जूलरी पहनी होगी.

दूसरा प्रॉम्प्ट – Transform the woman’s image into a Diwali-themed photo. Add her holding a lit decorative diya in her hands, or a small sparkler (phuljhadi). Enhance the background with soft, blurred Diwali lights and a hint of festive decor. Give her a joyful, celebratory expression and ensure her attire looks festive.

इस फोटो में आप हाथों में फुलझड़ी लिए नजर आएंगी. बैकग्राउंड में सॉफ्ट लाइट दिखेगी और हाथों में फुलझड़ी होगी. आपका आउटफिट भी फेस्टिव और ट्रेडिशनल होगा.

तीसरा प्रॉम्प्ट – Apply a magical Diwali aesthetic to the woman’s image. Add glowing golden lights and ethereal sparkles around her, as if from fireflies or distant fireworks. Her attire should be enhanced to look like a flowing, festive dress. The background should be a dreamlike Diwali night, with soft, diffused lights and a sense of wonder.

यह फोटो एकदम मैजिकल नजर आएगी. दूर कहीं आकाश में आतिशबाजी होगी और फोटो में आप फेस्टिव ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिखे रही होंगी.

इन दीवाली प्रॉम्प्टस में आप अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं. आप फोटो को अपने तरीके से एडिट (Photo Edit) करवा सकते हैं, आउटफिट चुन सकते हैं, जूलरी चुन सकते हैं, बैकग्राउंड कैसा चाहिए वो लिख सकते हैं और एक्सप्रेशंस कैसे होने चाहिए AI को यह भी बताया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – Happy Diwali Wishes 2025 LIVE Updates: खुशियों के दीप जलें, दुख कभी न ले अंगड़ाई… दीपावली पर भेजें अपनों को हैप्पी दिवाली के शानदार मैसेजेस

First published on: Oct 20, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.