---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Cleaning Tips: इन 2 तरीकों से चमकाएं लकड़ी का फर्नीचर, दिखने लगेगा एकदम नए जैसा

Cleaning Tips: घर जितना साफ रहे, उतना ही सुंदर लगता है वहीं कई बार तो लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने में हालत ही खराब हो जाती है अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ होता है तो आइए जानते हैं 2 ऐसे आसान उपाय जिनसे आप अपने फर्नीचर को चमका सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 13:40
cleaning tips
इन 2 आसान तरीकों से लकड़ी का फर्नीचर बनेगा नया जैसा. . Image Source Freepik

Cleaning Tips: घर जितना साफ-सुथरा रहता है, उतना ही सकारात्मक माहौल और सुंदरता उसमें झलकती है लेकिन जब फर्नीचर पर धूल-मिट्टी जम जाती है या लकड़ी की चमक फीकी पड़ जाती है, तो घर की पूरी वाइब बदल जाती है खासकर लकड़ी के फर्नीचर को साफ करना कई बार मुश्किल काम बन जाता है, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही उसकी चमक को खराब कर सकती है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और आप बिना ज्यादा मेहनत किए घरेलू उपायों से लकड़ी के फर्नीचर को साफ और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं दो आसान और असरदार तरीके जिन्हें अपनाकर आप अपने घर का लुक फिर से नया जैसा बना सकते हैं.

लकड़ी का फर्नीचर साफ करने के 2 तरीके | 2 Ways To Clean Wooden Furniture

पहला तरीका

अपने घर में रखे लकड़ी वाले फर्नीचर को साफ करने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी 2 कप पानी, 1 कप सिरका, 1 चम्मच कोई भी तेल और 2-3 चम्मच डिश वॉशर अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और एक स्प्रे बोतल में भर लें इसके बाद जिस भी लकड़ी पर गंदगी हो, उस पर इस स्प्रे को छिड़कें और सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें इससे आपके घर का हर कोना साफ-सुथरा और चमकदार हो जाएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंSkin Care: किचन में रखी ये चीज बना देगी आपकी स्किन को ग्लोइंग, ब्यूटी पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

दूसरा तरीका

इस दूसरे तरीके को अपनाने के लिए आपको सिर्फ दो चीजों की जरूरत होगी सिरका और डिश वॉशर इसे बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच सिरका और 2 चम्मच डिश वॉशर लें अब दोनों को अच्छे से मिक्स करें और सॉफ्ट कपड़े की मदद से लकड़ी के फर्नीचर को साफ करें इससे आपके घर में रखा हर फर्नीचर चमक जाएगा और बिल्कुल नए जैसा दिखने लगेगा.

---विज्ञापन---

अगर आप इन दोनों में से किसी एक तरीके को भी अजमाते हैं तो आपके घर में किसी तरह की गंदगी नहीं टिकेगी. साथ ही आपके घर की सुंदर काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ेंHair Care: कर्ली बाल में चाहते हैं नेचुरल शाइन? इस एक जेल में मिलाकर लगा लें ये चीजें, बालों में आ जाएगी चमक


First published on: Oct 31, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.