---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja: छठ पर बनाएं ये 5 पारंपरिक डिशेज, छठ माता हो जाएंगी प्रसन्न

Chhath Puja Special Bhog: छठ पूजा पर पारंपरिक व्यंजन न केवल स्वाद का प्रतीक हैं, बल्कि आस्था और संस्कृति की पहचान भी हैं. इस पवित्र अवसर पर बनाए जाने वाले ये 5 डिशेज हर घर में खुशियों और श्रद्धा का माहौल भर देते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 25, 2025 11:44
Chhath Puja Special Bhog
इन 5 पारंपरिक डिशेज से बढ़ाएं त्योहार की रौनक. Image Source Social Media

Chhath Puja Prasad Recipes: छठ पूजा सूर्य देव और छठी मइया की आराधना का पर्व है, जिसे बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस दिन बनाए जाने वाले पारंपरिक व्यंजन पूजा का अहम हिस्सा माने जाते हैं. नहाय खाय से लेकर संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य तक, हर दिन खास पकवानों से जुड़ा होता है. इन डिशेज में स्वाद के साथ-साथ पवित्रता और परंपरा की झलक मिलती है. आइए जानते हैं छठ पूजा पर बनने वाली उन 5 पारंपरिक डिशेज के बारे में, जो इस त्योहार को पूरा बनाती हैं.

5 पारंपरिक डिशेज | Traditional Dishes

ठेकुआ

ठेकुआ (Thekua) छठ पूजा का सबसे लोकप्रिय और पारंपरिक मिठाई व्यंजन है. यह गेहूं के आटे, गुड़ या शक्कर और घी से बनाया जाता है. ठेकुआ न केवल स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसे छठ मइया को अर्पित करना शुभ माना जाता है.

---विज्ञापन---

कद्दू-भात

कद्दू-भात (Kaddu Bhaat) छठ पूजा के नहाय खाय और अर्घ्य प्रसाद में प्रमुखता से शामिल होता है. इसे भात और कद्दू को हल्के मसालों और घी के साथ पकाकर बनाया जाता है.

रसियाव

रसियाव (Rasiyaaw) एक तरह की मीठी खीर होती है, जो चावल और दूध से बनाई जाती है. इसमें गुड़ या शक्कर मिलाकर इसे छठ पूजा के दिन प्रसाद के रूप में अर्पित किया जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न

लौकी-भात

लौकी-भात (Lauki Bhaat) नहाय खाय पर बनाए जाने वाला पारंपरिक और हल्का व्यंजन है. इसे चावल, लौकी और घी के साथ पकाया जाता है. यह स्वाद में हल्का होता है.

कोदो की रोटी

कोदो (Kodo Ki Roti) की रोटी एक पारंपरिक और स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन है. इसे कोदो के आटे से बनाया जाता है
और घी के साथ परोसा जाता है.

ये भी पढे़ं- Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद

First published on: Oct 25, 2025 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.