Chhath Puja Traditional Outfit: छठ पूजा सिर्फ आस्था का नहीं बल्कि पारंपरिक सुंदरता और फैशन का भी प्रतीक है. इस दिन महिलाएं सादगी और शालीनता के साथ ऐसे परिधान चुनती हैं, जो उनकी श्रद्धा के साथ-साथ स्टाइल को भी उभारें. भोजपुरी सिनेमा की कई एक्ट्रेस अपने खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक्स के लिए जानी जाती हैं, जिनसे आप भी प्रेरणा ले सकती हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो यहां दिए गए इन आकर्षक लुक्स को जरूर ट्राय करें जो आपको एक साथ ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक देंगे.
साड़ी लुक | Saree Look
मोनालिसा साड़ी लुक
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप चाहें तो इस छठ पूजा पर मोनालिसा की तरह फ्लोरल साड़ी का चुनाव कर सकती हैं जो कि देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है. साथ ही पूजा के लिए बेस्ट है.
अक्षरा सिहं साड़ी लुक
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आप इस बार छठ पूजा में अक्षरा के जैसी साड़ी को कैरी कर सकती हैं. जो कि दिखने में बेहद सुंदर और अलग सी लगती है. साथ ही पूजा के लिए भी बेस्ट साबित हो सकती है.
नीलम गिरी साड़ी लुक
नीलम का ये साड़ी लुक बहुत ही सुंदर लगता है जिसे आप इस बार छठ पूजा में कैरी कर सकते हैं. साथ ही फैशन का जलवा बिखेर सकती हैं.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न
काजल राघवानी का पीली जरी साड़ी लुक
काजल का गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी छठ पूजा के लिए ग्लैमरस चॉइस है. इसे आप ट्रेडिशनल चूड़ी और बिंदी के साथ कैरी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक पूरा फेस्टिव लगेगा.
अम्रपाली दुबे सिल्क साड़ी लुक
अम्रपाली का सिल्क साड़ी लुक त्योहार की रौनक बढ़ाने के लिए बेस्ट है. यह साड़ी आपको एक साथ एलिगेंट और रॉयल लुक देती है.
ये भी पढे़ं- Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद










