---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Chhath Puja 2025: छठ पर इस तरह करें मेकअप, पसीने से तर होने पर भी चूने जैसे नहीं दिखेगा आपका फाउंडेशन

Chhath Puja Makeup: त्योहार हो या पूजा मेकअप तो हर फेस्टिवल में चेहरे पर रौनक ला देता है. लेकिन कई बार पसीने की वजह से मेकअप बेकार होने लगता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 26, 2025 08:11
chhath puja makeup tips
पसीने में भी टिके आपका फाउंडेशन. Image Source Freepik

Chhath Puja Makeup Tips: छठ पूजा श्रद्धा और भक्ति का त्योहार है, जिसमें पारंपरिक पहनावे के साथ मेकअप भी खास महत्व रखता है. इस दिन आप घंटों पूजा और अर्घ्य में शामिल होती हैं, इसलिए जरूरी है कि आपका मेकअप पसीने और गर्मी से भी प्रभावित न हो. हल्का, प्राकृतिक और टिकाऊ मेकअप चुनकर आप पूरे दिन खूबसूरत और फ्रेश नजर आ सकती हैं.

मेकअप टिप्स | Makeup Tips

फाउंडेशन का चुनाव और प्राइमर का इस्तेमाल

कोशिश करें कि आप हमेशा हल्का और लंबे समय तक टिकने वाला फाउंडेशन चुनें. साथ ही फाउंडेशन लगाने से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है ताकि पसीने और गर्मी में भी यह जमी रहे और चूने जैसा न लगे.

---विज्ञापन---

टरप्रूफ आयलाइनर और मस्कारा

अगर आप छठ पूजा में आंखों का मेकअप लंबे समय तक टिकना चाहती हैं तो इसके लिए आप वाटरप्रूफ आयलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें, जिससे पसीने या आंसुओं से मेकअप न बिगड़े.

ब्लश और ब्रॉउज का नैचरल लुक

हल्का ब्लश और नैचरल ब्रॉउज से चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखता है. इससे आपका लुक ज्यादा भारी नहीं लगेगा और पूरे दिन प्राकृतिक नजर आएगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Chhath Puja: छठ पूजा में इस तरह बनाएं पारंपरिक कद्दू और भात का प्रसाद, खाने में आएगा गजब का स्वाद

लिपस्टिक और लिपग्लॉस

मैट या लंबे समय तक टिकने वाली लिपस्टिक चुनें. आप चाहें तो हल्का लिपग्लॉस जोड़कर लिप कलर को नमी और शाइन दें, जिससे लिपस्टिक पूरे दिन फिका न पड़े.

सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल

मेकअप खत्म करने के बाद सेटिंग स्प्रे लगाएं. ऐसा करने से यह फाउंडेशन, ब्लश और लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाए रखेगा और पसीने से भी बचाएगा.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja: खरना पर चावल, दूध और गुड़ से बनाएं रसावल, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न

First published on: Oct 26, 2025 08:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.