Bread Pizza Recipe: सुबह के नाश्ते में कुछ टेस्टी और यूनिक मिल जाएं, तो दिन बन जाता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि आखिर हर रोज क्या नया बनाएं, जो टेस्टी भी हो और बनने में ज्यादा टाइम भी ना लें। इसलिए आज हम आपको बेहद आसान-सी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो यूनिक भी है और बनने में ज्यादा टाइम भी नहीं लेती है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं ब्रेड पिज्जा की, जो बेहद टेस्टी होता है। साथ ही ज्यादा टाइम भी नहीं लेता है। इतना ही नहीं बल्कि बच्चों से लेकर बड़ो तक ये सभी को बेहद पसंद आता है और जो एक बार इसे खा लेता है वो बार-बार इसकी डिमांड करता है। इसलिए आज हम आपको ब्रेड पिज्जा की रेसिपी बताने जा रहे है, जो बेहद आसान है। चलिए जान लेते हैं…
Bread Pizza बनाने के लिए जरुरी सामग्री
- 4 ब्रेड स्लाइस
- 2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
- 2 छोटी चम्मच डाइस्ड चीज़
- 1/4 कप शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ
- 1/4 कप प्याज, बारीक कटा हुआ
- 1/4 कप टमाटर, बारीक कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून जैतून वैकल्पिक
- 1 टी स्पून कालीमिर्च
- 1 टी स्पून ओरिगैनो
- 1 टी स्पून चिली फलेक्स
- 1 टी स्पून बटर
- स्वादानुसार नमक
आप इस सामग्री में कुछ भी थोड़ा ज्यादा या कम अपने स्वादानुसार कर सकते हैं
Bread Pizza बनाने की विधि
- ब्रेड पिज्जा बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल लेना है।
- अब इसमें ब्रेड, पिज्जा सॉस और 2 डाइस्ड चीज छोड़कर सब डाल दें।
- इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद एक स्लाइस लें और उस पर सबसे पहले पिज्जा सॉस लगाएं।
- अब पिज्जा स्लाइस लगी सॉस पर बाउल में मिक्स किया हुआ मिश्रण डालें।
- अब इसके ऊपर चीज डालें।
- इसके बाद तवे को गरम करें और उसपर थोड़ा सा मक्खन डालें।
- अब स्लाइस उस पर रखें और उसे झक दें।
- इसके बाद इसे भाप में अच्छे से पकने दें।
- यहां ध्यान रखें कि इस दौरान धीमी आंच हो।
- इससे ये कॉफी क्रिस्पी बनकर तैयार होंगे।
- अब गोल्डन ब्राउन होने के बाद इन्हें प्लेट में निकाल लें।
- इसके बाद आपको सभी ब्रेड पिज्जा ऐसे ही बनाने हैं।
- सभी ब्रेड पिज्जा बनने के बाद सॉस के साथ सर्व करें।