Black Mulberry Tea: शहतूत एक ऐसा फल है जो कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर। कई लोग इसकी पत्तियों से चाय बनाकर पीना पसंद करते हैं। शहतूत की पत्तियां इसके फलों से भी ज्यादा फायदेमंद होती है। इसकी चाय औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। खासकर के काली शहतूत की पत्तियां में दूध से भी ज्यादा कैल्शियम होता है। आइए जानते हैं इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
क्या है काली शहतूत की चाय?
काली शहतूत की चाय एक एक ऐसी ड्रिंक है जिसे काली शहतूत के पेड़, अफ्रोमोरस मेसोजीगिया की सूखी पत्तियों से बनाया जाता है। पत्तियों को काटा जाता है, इसके बाद इसे भुना जाता है और फिर गर्म हवा से सुखा कर तैयार किया जाता है।
काली शहतूत की चाय के फायदे
ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल- शहतूत की चाय ब्लड शुगर को कंट्रोल रहता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने में मदद कर सकती है।
ये भी पढ़ें- क्या केला वजन बढ़ाने और घटाने में है मददगार? जानें खाने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल होता है कम- इस चाय को रोज पीने से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को कम करने और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद कर सकती है।
हेल्दी हार्ट- शहतूत की चाय फैट सेल्स के ऑक्सीकरण को कम करके हार्ट से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है।
ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल- शहतूत की चाय एंजियोटेनसिन-कंवर्टिंग एंजाइम (ACE) को कम करता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है।
वजन रहता है कंट्रोल- शहतूत की चाय ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने और फैट को आसानी से बर्न करने में मदद करता है, जिससे आप अपने वजन को कंट्रोल में रख पाते हैं।
स्किन के लिए हेल्दी- शहतूत स्किन के दाग धब्बों से दूर रखता है। इसके अलावा ये स्किन को पिगमेंटेशन कम करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक हेल्दी रहती है।
बालों के लिए हेल्दी- शहतूत आपके बालों में मेलेनिन को बढ़ावा देने, आपके बालों को नेचुरली हेल्दी रखने में मदद करते हैं और समय से पहले बालों को सफेद होने से बचाते हैं।
ये भी पढ़ें- क्या आपके खाने में भी है इस विटामिन की कमी? जानें क्या कहती हैं डायटीशियन
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।