Bigg Boss 17 Finalist Abhishek Kumar Lifestyle: सीरियल ‘उड़ारियां’ से Bigg Boss 17 में आए अभिषेक कुमार आज लोगों के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। शो की शुरुआत में भले ही अभिषेक कुमार के पास चाहने वालों की कमी रही हो लेकिन शो के अंत तक उन्होंने काफी बड़ी संख्या में फैंस कमा लिए हैं। यही कारण है कि अभिषेक BB-17 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में शामिल हैं। क्या आपको अभिषेक कुमार की लाइफ स्टाइल और नेट वर्थ के बारे में कुछ पता है, अगर नहीं तो इस खबर में आपको सारी डिटेल मिल जाएगी।
Jo log #AbhishekKumar𓃵 ko bol rahe the ” Tera kuch nahi hoga …. ”
They declared him “Khota Sikka” Now see where he has reached and all those who were saying this are thrown out of the show!#BB17Finale#BiggBoss17#BiggBoss#BB17---विज्ञापन---He is the Winner for us ! 🏆🥇 pic.twitter.com/RH8APArvLq
— NO BIGG BØSS -MASTER DISCREET-👑LORD SHALIN 🔥 (@no_biggboss) January 28, 2024
---विज्ञापन---
अभिषेक का करियर
टीवी सीरियल और Bigg Boss 17 में आने से पहले अभिषेक कुमार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे। सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने सीरियल ‘उड़ारियां’ में काम किया, जो TRP पर हिट साबित हुआ। इस दौरान उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो काफी अच्छा ग्रो कर रहा है। अभिषेक कुमार का जन्म 26 अगस्त 1995 को पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ शहर में हुआ। उनका असली नाम अभिषेक पांडे है।
यह भी पढ़ें: 8 BHK का अपार्टमेंट, लग्जरी गाड़ियां… Bigg Boss 17 की फाइनलिस्ट अंकिता की नेट वर्थ
Bigg Boss Khel Gaye: Makers introduce SHOCKING TWIST before BB 17 finale#BiggBoss17 #BiggBoss17Finale #BiggBoss #BB17 #MunawarFaruqui #AbhishekKumar #AnkitaLokhande #ArunSrikanthMashettey #MannaraChoprahttps://t.co/bbZEeKuu2u
— FilmiBeat (@filmibeat) January 28, 2024
अभिषेक की नेटवर्थ
अभिषेक कुमार टीवी, यूट्यूब और सोशल मीडिया से पैसे कमाते हैं। इसके अलावा वह स्टार्ट-अप कंपनियों में भी निवेश करते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक कुमार की कुल संपत्ति लगभग 6-8 करोड़ रुपये है। अभिषेक कुमार को कारों और बाइक्स का बहुत शौक है। अभिषेक की गाड़ियों की कलेक्शन में BMW 5-Series (67.65 लाख रुपये), Mahindra Thar (16.93 लाख रुपये) और Royal Enfield Bike (1.49 लाख रुपये) शामिल है।