---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

Bhaidooj 2025: भाई दूज पर दिखना है फैशनेबल? इस तरह कैरी करें सेलेब्रिटीज के ये लुक्स, देखते ही भाई भी कर देगा तारीफ

Bhaidooj Outfits: बहनों को भाई दूज पर नए और ट्रेंडिंग कपड़े पहनने का अलग ही शौक होता है. अगर आप भी उन्हीं में से हैं और इस बार कुछ अलग व स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं, तो आइए जानते हैं कुछ सेलेब्रिटी लुक्स के बारे में, जिन्हें आप इस भाई दूज पर अपना सकती हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 15, 2025 17:19
bhaidooj outfit ideas
सेलेब्रिटी लुक्स से लें टिप्स और बनें स्टाइल क्वीन. Image Source Social Media

Bhai Dooj Outfit Ideas: भाई दूज का त्योहार सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक ही नहीं, बल्कि स्टाइल और फैशन का भी खास मौका होता है. खासकर बहनों को इस दिन कुछ नया और ट्रेंडी पहनने का उत्साह होता है. पारंपरिक के साथ-साथ मॉडर्न और फ्यूजन लुक (Fusion Look) ट्राय करना इस दिन को और खास बना सकता है. अगर आप भी इस भाई दूज पर कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो क्यों न प्रेरणा ली जाए बॉलीवुड (Bollywood Divas) की कुछ स्टाइलिश दीवाज से? आइए देखते हैं कुछ ऐसे सेलेब्रिटी लुक्स, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं और त्योहार के दिन अपने लुक से सबका दिल जीत सकती हैं.

सेलेब्रिटी लुक्स | Celebrity Looks

टीना दत्ता

अगर आप कुछ सुंदर और हटकर पहनना चाहती हैं, तो टीना दत्ता (Tina Dutta) जैसा प्लाजो सेट चुन सकती हैं. यह लुक बहुत ही स्टाइलिश और ट्रेंडिंग के साथ ही यह पारंपरिक और मॉडर्न का परफेक्ट फ्यूजन भी है.

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली के लिए इस तरह सजाएं दीया, नहीं पड़ेगी महंगे डेकोरेटिव दीये खरीदने की जरूरत

---विज्ञापन---

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसा कुर्ती और स्कर्ट का सेट भी भाई दूज पर बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह लुक यूनिक है और आपको बाजार में इसकी कई वैरायटी भी मिल जाएंगी.

दीपिका पादुकोण

अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो दीपिका (Deepika Padukone) की तरह सीधा और सुंदर सूट पहन सकती हैं. यह पारंपरिकता और ग्रेस दोनों का मेल है.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति (Parineeti Chopra) का गाउन लुक इस त्योहार पर कुछ नया ट्राय करने वालों के लिए एक स्टाइलिश ऑप्शन है. यह वेस्टर्न टच के साथ ट्रेडिशनल एलिगेंस को भी दर्शाता है.

कीर्ति सेनन

अगर आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं, तो कीर्ति सेनन (Kriti Sanon) की एथनिक साड़ी लुक जरूर ट्राय करें. यह आपको क्लासी और फेस्टिव दोनों लुक देगा.

ये भी पढ़ें- Diwali 2025: दिवाली के लिए करना चाहते हैं कपड़ो की शॉपिंग? दिल्ली की ये जगह हैं बेस्ट

First published on: Oct 15, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.