Bhai Dooj Outfit: त्योहारों का मौसम आते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है क्या पहनें? खासकर जब बात हो भाई दूज जैसे
खास मौके की, तो हर लड़की चाहती है कि वह दिखे सबसे अलग और स्टाइलिश. लेकिन अक्सर समझ नहीं आता कि ट्रेडिशनल पहनें या कुछ फ्यूजन ट्राय करें? अगर आपके मन में भी यही कंफ्यूजन है, तो अब चिंता छोड़िए इस बार आइए इंस्पिरेशन लें बॉलीवुड की फैशन दिवाज से, जिन्होंने ट्रेडिशनल को भी ट्रेंडी बना दिया है. तो आइए देखते हैं कुछ ट्रेंडिंग फिट्स के बारे में जिसे आप इस बार अपना सकते हैं.
भाई दूज सेलेब्स लुक | Bhai Dooj Celebs Look
आलिया भट्ट
View this post on Instagram---विज्ञापन---
भाई दूज पर आप आलिया भट्ट (Alia Bhat) की तरह को-ऑर्ड सेट (Co-ord Set) पहन सकती हैं. यह न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगता है बल्कि बहुत कंफर्टेबल भी होता है. यह लुक खासतौर पर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का फ्यूजन चाहती हैं.
शिल्पा शेट्टी
View this post on Instagram---विज्ञापन---
अगर आप कुछ ट्रेडिशनल और रंग-बिरंगा पहनना चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का गुजराती आउटफिट लुक ट्राय करें. यह एथनिक लुक भाई दूज के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. मार्केट में भी इस तरह के ट्रेंडिंग सेट्स आसानी से मिल जाते हैं.
ये भी पढे़ं- Diwali 2025: सेंटर टेबल को बनाना चाहते हैं आकर्षण का केंद्र? कांच के गिलास से इस तरह बनाएं लैंप
माधुरी दीक्षित
अगर आप सूट पहनने की शौकीन हैं, तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) जैसा अनारकली सूट या स्ट्रेट कट सूट चुन सकती हैं. यह लुक न सिर्फ एलिगेंट है, बल्कि त्योहार के मौके पर रॉयल फील भी देता है.
सारा अली खान
सारा (Sara Ali Khan) का फेस्टिव सूट लुक यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप भी भाई दूज पर सारा की तरह कोई कलरफुल, फ्लोई और लाइट वेट सूट पहन सकती हैं जो त्योहार के हिसाब से ट्रेंडिंग है.
श्रद्धा कपूर
अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, तो श्रद्धा कपूर (Shradha Kapoor) की तरह सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी पहनें. साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता और भाई दूज जैसे खास मौके पर यह आपको क्लासिक और ग्रेसफुल लुक देगा.
ये भी पढे़ं- Diwali Party: इस दिवाली पार्टी बनाएं ये मसाला मठरी, बन जाएगी सबकी पसंद