---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

लड़के का सिर्फ चार्म ही ना देखें बल्कि इन 3 चीजों को भी करें टेस्ट, Bhagyashree ने बताया कैसे चुनें लाइफ पार्टनर

Choosing Life Partner: अगर आप भी रिश्ते के लिए किसी से मिल रही हैं या फिर किसी से शादी करने के बारे में सोच रही हैं तो उसके बारे में ये 3 बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए. एक्ट्रेस भाग्यश्री ने शेयर किए ये रिलेशनशिप टिप्स.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Oct 6, 2025 16:39
Relationship Tips
How To Choose Life Partner: लाइफ पार्टनर में जरूर होनी चाहिए कुछ क्वालिटीज. Image Credits- Pexels

Relationship Tips: प्यार के रिश्ते बेहद खास होते हैं. प्यार और फिर शादी करके पार्टनर अपनी एक अलग दुनिया बसाते हैं जिसकी नींव विश्वास, लगाव और आपसी समझदारी से बनी होती है. अक्सर लोग चेहरा देखकर एकदूसरे के प्यार में जरूर पड़ जाते हैं लेकिन जब बात शादी की आती है तो बाहरी खूबसूरती नहीं बल्कि व्यक्तित्व देखा जाता है, व्यवहार देखा जाता है और पार्टनर दुनिया को कितना समझता है यह देखा जाता है. इसी बारे में बता रही हैं एक्ट्रेस भाग्यश्री. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अक्सर ही भाग्यश्री (Bhagyashree) कई तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं, अपने ऐसे ही एक वीडियो में भाग्यश्री ने बताया कि पार्टरन का सिर्फ चार्म देखकर ही नहीं बल्कि उसके बारे में ऐसी 3 चीजें हैं जो आपको शादी से पहले जरूर देख लेनी चाहिए, इन जरूरी बातों के बारे में जानकर ही जीवनसाथी (Life Partner) चुनना चाहिए.

जीवनसाथी में जरूर होनी चाहिए ये 3 क्वालिटीज | 3 Qualities In Life Partner

इमोशंस को कैसे करता है हैंडल

---विज्ञापन---

भाग्यश्री सलाह दे रही हैं कि जिस व्यक्ति से आप शादी (Marriage) करने के बारे में सोच रही हैं सिर्फ उसका चार्म ही ना देखें यानी सिर्फ उसकी सुंदरता ही ना देखें बल्कि यह भी देखें कि वह अलग-अलग इमोशंस को कैसे हैंडल करता है. गुस्सा कैसे हैंडल करता है, क्रिटिसिज्म कैसे हैंडल करता है, फ्रस्ट्रेशन या गुस्सा कैसे हैंडल करता है. क्या वो गुस्सा होकर बच्चे की तरह मुंह बनाकर बैठ जाता है, लड़ाई करता है, चिल्लाता है या फिर वह शांति से वयस्कों की तरह स्थिति को हैंडल करता है और आपको दोष देने के बजाय परेशानी का हल ढूंढता है. नोटिस करें कि वो असल में कैसा है.

यह भी पढ़ें – 34 से 38 की उम्र में अफेयर क्यों करने लगती हैं महिलाएं? रिलेशनशिप कोच ने दिया जवाब

---विज्ञापन---

केमिस्ट्री ही नहीं वैल्यूज को देखें

रिलेशनशिप्स (Relationships) में सिर्फ केमिकस्ट्री ही नहीं देखी जाती बल्कि एकदूसरे से वैल्यूज मिलनी चाहिए, सोचने का तरीका एक जैसा होना जरूरी है. देखें कि क्या आपके पार्टनर का माइंडसेट परिवार, पैसों और नौकरी वगैरह को लेकर आपके जैसा है या नहीं. शादी से पहले पार्टनर के बारे में यह सब जानना जरूरी है और वैल्यूज को लेकर एक पेज पर होना जरूरी है.

क्या आपकी जिंदगी की बिगर पिक्चर में फिट होता है पार्टनर

अपने पार्टनर में देखें कि क्या आप उसके साथ जिंदगी बिताने की कल्पना कर सकते हैं या नहीं. यह देखें कि आपका पार्टनर जब अकेला होता है तो कैसा होता है. जब उसे किसी को इंप्रैस नहीं करना होता, क्या उसका बिहेवियर हाई स्टैंडर्ड वाला होता है या फिर उसे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. ये सब बातें जानना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें – 35 की उम्र तक शादी के ये 15 रूल्स सभी को होने चाहिए पता, मैरिज कोच ने कहा प्यार कभी नहीं होगा कम

First published on: Oct 06, 2025 04:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.