Pre-Wedding Top Locations: प्री-वेडिंग शूट आजकल हर कपल के लिए शादी से पहले का एक स्पेशल और यादगार मोमेंट बन गया है. खूबसूरत लोकेशंस, रोमांटिक पोज और नेचुरल बैकड्रॉप्स इन तस्वीरों को हमेशा के लिए खास बना देते हैं. लेकिन हर किसी के लिए विदेश जाकर शूट करवाना बजट-फ्रेंडली नहीं होता. अगर आप भी सोच रहे हैं कि बिना विदेश जाए शानदार तस्वीरें कैसे ली जा सकती हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं. आइए जानते हैं भारत में ही ऐसी कई खूबसूरत और फिल्मी लोकेशंस हैं जो किसी भी विदेशी डेस्टिनेशन को टक्कर देती हैं. इसके साथ ही आप यहां बजट में ड्रीमी प्री-वेडिंग शूट प्लान कर सकते हैं.
प्री-वेडिंग शूट डेस्टिनेशन | Pre-Wedding Destination
उदयपुर
झीलों की रानी नगरी उदयपुर. बहुत ही खुबसूरत शहरों में से एक है. अगर आप रॉयल थीम या पैलेस बैकड्रॉप के साथ शूट चाहते हैं तो उदयपुर से बेहतर जगह शायद ही कोई हो. यहां की झीलें, हवेलियां और सूरज की सुनहरी रोशनी आपके शूट को शाही बना देंगी. आप चाहें तो यहां जाने का सोच सकते हैं.
कूर्ग, कर्नाटक
हरियाली से भरे पहाड़, झरने और कॉफी एस्टेट्स कूर्ग को रोमांटिक शूट के लिए परफेक्ट बनाते हैं. यहां का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है और नेचर लाइटिंग आपके फोटोज़ को नेचुरल टच देती है. जो कि प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम बेस्ट है.कूर्ग, कर्नाटक
गोवा
गोवा सिर्फ पार्टी के लिए नहीं, बल्कि एक ड्रीमी प्री-वेडिंग शूट के लिए भी बेस्ट है. आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं. सनसेट, बीच वॉक और ओल्ड चर्चेस यहां की खूबसूरती को और बढ़ाते हैं.
ये भी पढ़ें- आइब्रो के बाल हो गए हैं सफेद? डॉक्टर ने कहा गुनगुने पानी के साथ करें इस पेस्ट का सेवन
मनाली
मनाली बर्फ से ढकी चोटियां, पाइंस के जंगल और नीला आसमान आपके शूट को एकदम बेस्ट बना सकती हैं. मनाली में शूट करते हुए आपको विदेश जैसा फील मिलेगा, वो भी बजट में. आप चाहें तो सोलंग वैली, हिडिंबा मंदिर, रोहतांग पास
जयपुर
जयपुर जो कि पिंक सीटी के नाम से जाना जाता है. प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है. गुलाबी शहर जयपुर में हेरिटेज लोकेशंस की कोई कमी नहीं है. महल, किलों और हवेलियों के बीच शूट करने से आपकी तस्वीरें बेहद सुंदर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Winter Hair Care Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है डैंड्रफ? एक्सपर्ट ने बताया इस पत्ते को लगाने से दूर होगी समस्या










