---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

New Year 2025: गोवा में सिर्फ बीच ही नहीं बल्कि ये जगहें भी हैं खूबसूरत, नए साल पर प्लान करें पैसा वसूल ट्रिप

Goa Beyond Beaches: गोवा के बीच पर नए साल का जश्न मनाने का अपना अलग ही मजा है. यहां पास आपको सब कुछ मिलेगा, लेकिन अगर आप शांत जगहों की तलाश में हैं तो आप इन डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Author Edited By : Shadma Muskan
Updated: Dec 7, 2025 19:08
goa beyond beaches new year 2025
नए साल के लिए गोवा की बेस्ट जगहें- Image Credit- Freepik

Goa Offbeat Places: नया साल हो और घूमने के लिए गोवा जाने का प्लान ना बनाया जाए… ऐसा हो ही नहीं सकता. यहां पर ज्यादातर लोग जाने का प्लान बनाते हैं और नए साल के आने की खुशी को सेलिब्रेट करते हैं. यहां पर नाच गाना, पार्टी और पूरी रात नाइट लाइफ का मजा लेते हैं… लेकिन कुछ लोगों को शांत जगह पसंद होती हैं और वो उसी की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी गोवा में कुछ ऐसी जगहों को ढूढ़ रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. आप यहां पर अपने पूरे परिवार के साथ नए साल पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बिल्कुल भी कड़वा नहीं लगेगा एलोवेरा का हलवा, चीनी नहीं, काम आएंगी ये ट्रिक्स… सर्दियों में बनाकर बच्चों को जरूर खिलाएं

---विज्ञापन---

दूधसागर झरना

यह गोवा का सबसे खूबसूरत झरना है जहां पर ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठाया जा सकता है. अगर आप नए साल पर यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. यकीन मानिए यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपका पूरा पैसा वसूल हो जाएगा.

चोराओ द्वीप

यह गोवा का सबसे छोटा और खूबसूरत द्वीप है. यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता यकीनन आपका साल बना देगा. आपको यहां जाने के लिए गोवा से कोई गाड़ी लेनी होगी. टिकट और होटल की बुकिंग पहले ही करके रखनी होगी.

---विज्ञापन---

तांबडी सुरला महादेव मंदिर

गोवा का सबसे खूबसूरत मंदिर है जहां पर लोग पूजा करने के लिए आते हैं. आप भी यहां पर आने वाले साल की सुख शांति के लिए प्रार्थना कर सकते हैं. कहा जाता है कि ये मंदिर 12वीं शताब्दी की कदंब शैली में बनाया गया है.

गोवा में करें यह काम

आप गोवा की रेत भरी सड़कों पर सैर करने के लिए भी जा सकते हैं. पार्टनर के साथ यहां की गलियों में जाना, खाने-पीने का लुत्फ उठाना, गाने गाना और फिर होटल की तरफ लौट जाने में भी मजा आएगा. आप बीच ना जाकर ऐसा करने का प्लान कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Train Missed Rules: भीड़ की वजह से ट्रेन छूट जाए तो क्या करें? ये हैक आपकी तुरंत करेंगे मदद

First published on: Dec 07, 2025 07:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.