Benefits of Black Tea For Hair: हर महिला चाहती हैं कि उसके बालों की सुंदरता और ग्रोथ दोनों ही बेहतर हो।
इसके लिए वो खूब जतन भी करती हैं और तरह-तरह के उपाय अपनाकर अपने बालों को बेहतर बनाने की जुगत करती नजर आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए आपके बालों को मजबूत और चमकदार बनाने का रामबाण इलाज लेकर आए हैं, जिससे आपके बाल खूबसूरत ही नहीं बल्कि मजबूत और घने भी होंगे।
बालों को कई फायदे
बालों का झड़ना, रूसी, इनको लंबा, घना, मजबूत और इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए ब्लैक टी एक सटीक उपाय है। अगर आप अपने बालों में काली चाय का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके बालों को कई फायदे मिलते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को फॉलो करना होता है। आप चाहें तो काली चाय का स्प्रे भी बना सकते हैं, इससे भी आपके बालों को लाभ मिलेगा।
काली चाय से ऐसे बनाएं हेयर स्प्रे
काली चाय से हेयर स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप पानी को उबालने के लिए रखना हैं। इसके बाद इसमें चाय की पत्ती डाल दें और इसे पका लें। आप चाहें तो टीबैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको कम से कम 30 मिनट तक उबालें। इसको बाद जब यह ठंडा दो जाए, तो इसे एक कप या फिर स्प्रे बॉटल में डाल लें। इसके बाद आपको अपने बालों में शैम्पू करना हैं और उन्हें अच्छे से साफ करना है।
इसके बाद आप अपने बालों को सुखा लें। इसके बाद काली चाय के स्प्रे को अपने बालों पर स्प्रे कर लें। (इसे लगाते हुए ध्यान रहें कि आपके बाल ज्यादा गीले ना हो और इसे एकदम अपनी स्कैल्प पर नहीं लगाना हैं।)
इसे लगाने के बाद आप उंगलियों की मदद से हल्का हल्का मसाज करें और इसे अच्छी तरह से अपने बालों में लगा लें। इसके बाद 1 घंटे तक अपने बालों में इसे ऐसे ही रहने दें।
इसके बाद आप बालों को कंडीशनर से धो लें और उन्हें अच्छे से सुखा लें। इससे आपके बालों में चमक आएगी और आपके बाल लंबे, घने, मजबूत और चमकदार हो जाएंगे।
Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। न्यूज24 इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।