---विज्ञापन---

How To Make Beetroot Lip Mask: लिप्स एक्सफोलिएटिंग के लिए बेस्ट है बीटरूट लिप मास्क, ये रही बनाने और इस्तेमाल की विधि

How To Make Beetroot Lip Mask: आपके लिप्स खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन आज के समय की जीवनशैली, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके लिप्स काले, पिग्मेंटेड और ड्राय होने लगते हैं। जिसकी वजह से आपकी पर्सनेलिटी पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है। वैसे तो […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Feb 14, 2024 19:39
Share :
Beetroot Lip Mask
Beetroot Lip Mask

How To Make Beetroot Lip Mask: आपके लिप्स खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन आज के समय की जीवनशैली, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूषण के चलते आपकी त्वचा के साथ-साथ आपके लिप्स काले, पिग्मेंटेड और ड्राय होने लगते हैं। जिसकी वजह से आपकी पर्सनेलिटी पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है। वैसे तो आपको बाजार में कई तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं लेकिन ये कई केमिकल से भरपूर होते हैं जोकि आपके लिप्स को हार्म पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए बीटरूट लिप मास्क बनाने की विधि लेकर आए हैं। चुकंदर आपके लिप्स को एक्सफोलिएट करता है जिससे आपके लिप्स की गंदगी और डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है। साथ ही इससे आपको सोफ्ट और पिंक लिप्स प्रदान होते हैं, तो चलिए जानते हैं बीटरूट लिप मास्क बनाने की विधि-

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Matar Makhana Sabji: स्वाद में जबरदस्त लगती है मटर मखाना की सब्जी, करवाचौथ डिनर में चुटकियों में करें तैयार

बीटरूट लिप मास्क बनाने की सामग्री-

  • चुकंदर का रस 2 चम्मच
  • चीनी 1 चम्मच
  • नारियल का तेल 2 चम्मच
  • वैसलीन 2 चम्मच

बीटरूट लिप मास्क बनाने की विधि-

  • बीटरूट लिप मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले चुंकदर को छील लें।
  • फिर आप इसको टुकड़ों को काटकर मिक्सी में पीस लें।
  • इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से छानकर रस निकाल लें।
  • फिर आप एक बाउल में एक 1 चम्मच चीनी डालें।
  • इसके बाद आप इसमें 2 चम्मच वैसलीन डाल दें।
  • फिर आप इसमें 2 चम्मच चुकंदर का रस डाकर मिलाएं।
  • इसके बाद आप आखिर में इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल डालें।
  • फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें।
  • इसके बाद आप इसको एक कांच के छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।
  • अब आपका चुकंदर लिप मास्क बनकर तैयार है।

अभी पढ़ें Karwa Chauth 2022: साबूदाना फेस पैक से करवाचौथ पर पाएं चांद सा चमकता चेहरा, जानें इस्तेमाल का तरीका

---विज्ञापन---

बीटरूट लिप मास्क लगाने का तरीका-

  • इस मास्क को अपने होंठों पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • फिर आप हल्के हाथों से लिप्स को करीब 20 सेकंड तक रब करते रहें।
  • इसके बाद आप इसको करीब 1 मिनट तक अपने होंठो पर लगाएं रखें।
  • फिर आप इसको एक साफ और सॉफ्ट कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको दिन में दो बार इस्तेमाल करें।

अभी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(tropicanabakery.com)

HISTORY

Edited By

Pooja Attri

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 08, 2022 08:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें