---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

मेकअप किट के लिए ये 5 चीजें  हैं जरूरी, जानें उनके नाम

मेकअप लड़कियों के लिए खास होता है। ऐसे में अगर आप अपने मेकअप को और भी खास बनाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातों और अपने मेकअप किट में कुछ चीजों को रखना बहुत जरूरी होता है। आइए जानते हैं मेकअप किट में क्या-क्या चीजें होनी चाहिए।

Author Published By : Shivani Jha Updated: Apr 2, 2025 11:52
Beauty Tips
Beauty Tips

मेकअप लड़कियों के लिए बहुत ही खास होता है, जो उनकी खूबसूरती निखारने में मदद करता है। वहीं कई बार लड़कियों के पास हमेशा मार्केट में बिकने वाले सभी मेकअप प्रोडक्ट नहीं होते। सीमित जरूरी मेकअप प्रोडक्ट के साथ, वे नेचुरल और चमकदार लुक पा सकती हैं। चाहे आप पहली बार मेकअप का  इस्तेमाल कर रही हों या अपना पहला मेकअप किट बना रही हों, सही प्रोडक्ट होने से आपको ये अपके लुक को परफेक्ट बनाता है। आइए जानते हैं कि इसके लिए अपके मेकअप किट में किन-किन चीजों का होना जरूरी है?

फाउंडेशन और कंसीलर

शुरुआती लोगों के लिए एक परफेक्ट मेकअप लुक बनाने के लिए, लड़कियों को एक सही बेस की जरूरत होती है। एक फाउंडेशन या बीबी क्रीम जरूर रखें जो सही कवरेज प्रदान करता है और इसे लगाना आसान है। आपको डार्क सर्कल या दाग-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर की भी जरूरत होगी। एक क्रीमी कंसीलर चुनना बेहतर है जो अच्छी तरह से मिक्स हो।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

काजल, मस्कारा और आईशैडो

शुरुआती लोगों के लिए कभी-कभी आईलाइनर लगाना मुश्किल हो जाता है, इसलिए अपनी पसंद का कोई भी आई लुक पाने के लिए कलज एक पसंदीदा ऑप्शन है। दूसरी बात अगर आपके पास काजल नहीं है तो भी मस्कारा आपके पास होना चाहिए। ये आपकी आंखों को भरा हुआ दिखाने में मदद करता है। बेसिक ब्लैक या ब्राउन मस्कारा से शुरुआत करें। आईशैडो के लिए, ब्राउन, बेज या लाइट पिंक जैसे शेड्स वाला न्यूट्रल पैलेट चुनें, क्योंकि ये रंग शुरुआती लोगों के लिए बेहतर होता है।

ब्लश

ब्लश चेहरे को तुरंत चमकाने और आपको परफेक्ट दिखाने में मदद कर सकता है। पाउडर ब्लश शुरुआती लोगों के लिए बहुत बढ़िया है और पीच या गुलाबी टोन चुनें जो त्वचा के लिए सही माना जाता हैं। नमी वाले लुक के लिए क्रीमी ब्लश आजमाएं, जिसे अपनी उंगलियों की मदद से आसानी से ब्लेंड किया जा सके।

लिपस्टिक या लिप ग्लॉस

मेकअप किट एक अच्छे लिप प्रोडक्ट के बिना अधूरी है। लिपस्टिक या लिप ग्लॉस के शेड्स ऐसे चुनें जो न्यूट्रल शेड्स के हो और जो रोजाना इस्तेमाल के लिए परफेक्ट हो और खास मौकों पर ब्राइट शेड्स लगाएं। पिंक, पीच या सॉफ्ट रेड शेड्स शुरुआती लोगों के लिए बेहतर हो सकते हैं।

सेटिंग स्प्रे

अपने मेकअप को पूरे दिन बरकरार रखने के लिए सेटिंग स्प्रे या सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करना जरूरी है। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और ये फैलेगा नहीं।

मेकअप ब्रश

शुरुआत में आपको बहुत सारे फैंसी ब्रश रखने की जरूरत नहीं है। फाउंडेशन ब्रश, ब्लश ब्रश और आईशैडो के लिए ब्लेंडिंग ब्रश जैसी कुछ जरूरी चीजें ही काम आएगी। जब आप मेकअप के साथ सहज हो जाएं तो आप अपने ब्रश कलेक्शन को बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बालों की हर समस्या का समाधान है Vitamin B7, जानें इसके फायदे और नुकसान!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Apr 02, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें