---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

हमेशा बच्चे को नहलाने के बाद लगाते हैं टैलकम पाउडर ? डॉक्टर ने कहा तुरंत कर दे बंद, बताई ये वजह

Parenting Tips: ऐसे बहुत से माता-पिता हैं जो कि बच्चों को नहलाने के बाद टैलकम पाउडर लगाते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि डॉक्टर रवि मलिक के मुताबिक यह बच्चों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में गहराई से.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Oct 13, 2025 17:17
talcum powder side effects
टैलकम पाउडर से बच्चों को किस तरह से हो सकता है नुक्सान. Image Source Freepik

Parenting Tips: से बहुत से माता-पिता हैं जो बच्चों को नहलाने के बाद टैलकम पाउडर (Talcum Powder) लगाना एक आम आदत मानते हैं. इससे उन्हें लगता है कि बच्चे की त्वचा सूखी और महकती रहेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विशेषज्ञों के मुताबिक यह आदत आपके शिशु के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है? डॉ. रवि मलिक जैसे वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञों का मानना है कि टैलकम पाउडर का इस्तेमाल बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. यदि आप अब तक यह सोचकर निश्चिंत थे कि यह एक सुरक्षित प्रोडक्ट है, तो अब समय है सतर्क होने का. आइए जानते हैं कि टैलकम पाउडर बच्चों को कैसे नुकसान पहुंचा सकता है और डॉक्टर इसके बजाय क्या सुझाव देते हैं.

टैलकम पाउडर से हो सकता है सेहत को नुकसान

डॉ. रवि मलिक के अनुसार, अगर आप रोजाना अपने बच्चे की बॉडी में टैलकम पाउडर लगाते हैं, तो यह आदत तुरंत बंद कर दें. विशेषज्ञ के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय पीडियाट्रिक ऑर्गेनाइजेशन (International Pediatric Association) का भी यही मानना है कि टैलकम पाउडर का बच्चों पर कोई लाभ नहीं है, बल्कि यह उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढे़ं- दीवाली में चाहते हैं बर्तनों को चमकाना? अपनाएं ये ट्रिंक, आ जाएगी गजब की शाइन

डॉ. मलिक के मुताबिक अगर आप बच्चे को टैलकम पाउडर लगाते हैं, तो इसके कण बच्चे की सांस के साथ अंदर जा सकते हैं, जिससे सांस लेने में दिक्कत, खांसी, या सांस की एलर्जी (Allergy) जैसी समस्याएं हो सकती हैं. टैलकम पाउडर त्वचा के छिद्रों को बंद कर देता है, जिससे त्वचा और भी ड्राई हो (Dry Skin) सकती है. कई बार इससे एलर्जी, रेशेज या स्किन इरिटेशन भी हो सकती है. इसके अलावा, टैलकम पाउडर में मौजूद ‘सिलिकन’ और ‘मैग्नीशियम’ जैसे तत्व भी बच्चों के लिए नुकसानदायक माने जाते हैं. डॉ. मलिक कहते हैं कि माता-पिता को भूलकर भी बच्चों की त्वचा पर टैलकम पाउडर नहीं लगाना चाहिए.

ये भी पढे़ं- India’s Top Markets: दिवाली पर लेना चाहते हैं कुर्ते? ये हैं भारत के टॉप 5 कुर्ता होलसेल मार्केट, यहां मिलेंगे बेस्ट दाम

अस्वीकरण – इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज 24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.

First published on: Oct 13, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.