---विज्ञापन---

लाइफस्टाइल

पतंजलि का बादाम रोगन तेल लगाने के हैं इतने फायदे, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

Benefits Of Badam Rogan Oil: सर्दियों के मौसम में अगर आपकी भी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है, तो रोजाना पतंजलि का बादाम रोगन ऑयल इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 4, 2025 14:49
Benefits Of Badam Rogan Oil:
credit-news24 graphics

Benefits Of Badam Rogan Oil: जैसे ही सर्दियां दस्तक देने लगती हैं, वैसे-वैसे लोगों को स्किन में ड्रायनेस की समस्या तेजी से बढ़ने लगती है. ऐसे में आपको अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जो प्राकृतिक तरीके से बनाए गए हो. पतंजलि का बादाम रोगन ऑयल सर्दियों में होने वाली रूखी त्वचा का बेहतर सॉल्यूशन हो सकता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा मुलायम तो होती है बल्कि ये स्किन को नमी भी देता है.

क्यों खास है यह तेल?

पतंजलि के बादाम रोगन ऑयल में विटामिन-ई, फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हैं. यह तेल हरिद्वार में पतंजलि के साइंस सेंटर में डॉक्टरों तथा आयुर्वेदाचार्यों की देख-रेख में तैयार किया गया है. इसके लिए नेचुरल और ऑर्गेनिक बादामों का इस्तेमाल किया गया है.

यह भी पढ़ें-Skincare Tips: गुलाब और हर्बल गुणों से तैयार पतंजलि रोज फेस वॉश से पाएं ग्लोइंग स्किन, कील-मुंहासे से भी मिलेगा छुटकारा

कैसे करें तेल का इस्तेमाल?

इस ऑयल को आप रात को सोने से पहले या सुबह नहाने के बाद लगा सकते हैं. आप इसे प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लगाने के लिए आपको तेल की कुछ बूंदे हथेलियों में लेनी हैं और हल्के हाथों से स्किन पर लगाते हुए मालिश करनी है. बादाम रोगन को आप हल्का गुनगुना करके भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं.

पतंजलि रोगन बादाम तेल के फायदे

बच्चों के लिए फायदेमंद– ये तेल बच्चों के लिए भी फायदेमंद होता है. इस तेल की मालिश से उनकी हड्डियां मजबूत होती हैं और दिमाग तेज होता है. मालिश करने के लिए तेल को हल्का गर्म करें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं.

बालों के लिए अच्छा– इस तेल के इस्तेमाल से आपके बालों को पोषण मिलता है और बालों की शाइन बढ़ती है. बालों में तेल लगाने का सही समय रात का होता है. सोने से पहले हल्के गुनगुने तेल से बालों की मालिश करें. उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाए.

तनाव दूर करें– अगर किसी को बहुत ज्यादा स्ट्रेस और नींद न आने की समस्या रहती है तो उन्हें भी इस तेल का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए आप अपने पैर के तलवों पर तेल से मालिश करें. ऐसा करने से बॉडी रिलेक्स होती है और नींद आने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़े –रोज का खाना पकाने के लिए अपनाएं पतंजलि का राइस ब्रान ऑयल, दूर रहेंगी दिल की बीमारियां

First published on: Nov 04, 2025 02:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.