Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले के बेहद करीब है. शो के फिनाले में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है, ऐसे में दर्शकों में इसके लिए एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है. सलमान खान के शो का 19वें सीजन का विनर कौन होगा? इसको लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. इस बीच अब शो में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसके दावेदार सामने आ गए हैं. हालांकि, इनमें से एक नाम आपको हैरान कर सकता है.
टिकट टू फिनाले टास्क
दरअसल, BBTak ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में टिकट टू फिनाले टास्क के दावेदार के कंटेस्टेंट्स के नाम बताए गए हैं. पोस्ट के अनुसार, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट टिकट टू फिनाले टास्क के दावेदार हैं. हालांकि, इसमें अशनूर का नाम हर किसी को हैरान कर गया क्योंकि सलमान खान ने खुद कहा था कि अशनूर को गेम कुछ खास नहीं रहा.
🚨 EXCLUSIVE: Ticket to Finale Task Contenders
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 24, 2025
☆ Ashnoor Kaur
☆ Pranit More
☆ Gaurav Khanna
☆ Farrhana Bhatt
Comments – Who will WIN ?
टॉप 3 कंटेस्टेंट कौन होते हैं?
ऐसे में अशनूर को टिकट टू फिनाले टास्क की दावेदारी मिलना कुछ लोगों को रास नहीं आया है. हालांकि, अब देखने वाली बात ये होगी कि शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट कौन होते हैं? और शो की ट्रॉफी लेकर कौन घर से बाहर निकलता है. इसके अलावा अगर फिनाले की बात करें तो बिग बॉस 19 के फिनाले को लेकर हर कोई बेहद एक्साइटेड है क्योंकि शो के फिनाले के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा.
फिनाले के करीब है बिग बॉस 19
जी हां. 7 दिसंबर को सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में सभी फिनाले वीक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, तो घरवाले भी बेहद संभलकर इस गेम को खेल रहे हैं. बता दें कि शो से कुनिका बेघर हो चुकी हैं. इस वक्त शो में आठ कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं, जिसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, मालती, अशनूर, अमाल मलिक, शहबाज, तान्या और प्रणीत मोरे हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के 13वें हफ्ते में किसकी पॉपुलैरिटी सबसे ज्यादा, देखें टॉप 3 में कौन-कौन?










