---विज्ञापन---

ताजा खबर

My Baby Doll से लेकर दुबई तक कनेक्शन…लड़कियों के साथ बाबा चैतन्यानंद की चैट में चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली में शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोपी डर्टी बाबा चैतन्यानंद पुलिस के सामने हर दिन नए खुलासे कर रहा है. डर्टी बाबा की चैट में पुलिस को चौंकाने वाले सबूत मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बाबा चैतन्यानंद के फोन में पुलिस को लड़कियों के साथ की गई पुरानी चैट्स भी मिली है जिनमें डर्टी बाबा मासूम लड़कियों से गंदी-गंदी बातें करता था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 1, 2025 16:11

Baba Chaitanyananda News: दिल्ली में शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोपी डर्टी बाबा चैतन्यानंद पुलिस के सामने हर दिन नए खुलासे कर रहा है. डर्टी बाबा की चैट में पुलिस को चौंकाने वाले सबूत मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बाबा चैतन्यानंद के फोन में पुलिस को लड़कियों के साथ की गई पुरानी चैट्स भी मिली है जिनमें डर्टी बाबा मासूम लड़कियों से गंदी-गंदी बातें करता था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट में डर्टी बाबा लड़कियों को माई बेबी डॉल कहकह संबोधित कर रहा है. इतना ही नहीं चैट में बाबा चैतन्यानंद दुबई के किसी शेख के लिए लड़कियों को तैयार करता हुआ दिखाई दे रहा है.

---विज्ञापन---

चैतन्यानंद की एक छात्रा के साथ हुई बातचीत

अपने मैसेज में बाबा ने लिखा, दुबई के एक शेख के लिए सेक्स पार्टनर चाहिए क्या तुम्हारी कोई अच्छी दोस्त है?

लड़की- कोई नहीं है.

---विज्ञापन---

बाबा- ये कैसे हो सकता है?

लड़की- मुझे नहीं पता.

बाबा- तुम्हारी कोई क्लासमेट या जूनियर

वहीं, वायरल हो रही एक और चैट में बाबा लड़कियों के साथ स्वीटी बेबी बेटी डॉल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहा है. 

बाबा- स्वीटी बेबी डॉल (4:31 PM)

बाबा- बेबी तुम कहां हो? (11:59 PM)

बाबा- क्या तुम मुझसे गुस्सा हो? (12:41 PM)

तीन सगी बहनें थीं बाबा की डर्टी मैनेजर

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने अपनी इन डर्टी हरकतों को अंजाम देने और छिपाने के लिए तीन सगी बहनों को अपना ‘डर्टी मैनेजर’ बना रखा था. ये तीनों बहनें बाबा के ‘सीक्रेट गेम’ को मैनेज किया करती थीं.

यह भी पढ़ें- चैतन्यानंद सरस्वती की दो महिला सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में, फोन में मिली लड़कियों के साथ चैट

आगरा में हुई थी डर्टी बाबा की गिरफ्तारी

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने बाबा चैतन्यानंद को आगरा के ताजगंज इलाके में रविवार की सुबह 3:30 बजे एक होटल से गिरफ्तार किया था. वह कुछ लड़कियों को अल्मोड़ा भी लेकर गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबा ने एक लड़की से कहा कि तुम मुझे एक लड़के के साथ अपनी अश्लील फोटो भेजो, उसे हग और मुझे फोटो भेजो. दरअसल बाबा ने उस लड़के को हनीट्रैप में फंसाने के लिए ये काम किया था और बाबा ने इस काम के लिए लड़की को पैसे भी दिए थे.

First published on: Oct 01, 2025 04:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.