---विज्ञापन---

नॉलेज

क्या है कोतवाली-सदर-मुफस्सिल? कई शहरों में देखा होगा इस नाम से पुलिस थाना, जानिए असली वजह

'कोतवाली', 'सदर' या 'मुफस्सिल' नाम रखने का एक खास कारण है. ये नाम ब्रिटिश काल से पहले की मुगल और फारसी प्रभाव वाली पुलिस व्यवस्था की देन हैं, जो आज भी कई जगहों पर ज्यों के त्यों बरकरार है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 27, 2026 00:13

भारत के ज्यादातर पुराने शहरों और कस्बों में पुलिस थानों के बोर्ड पर ‘कोतवाली’, ‘सदर’ या ‘मुफस्सिल’ जैसे नाम अक्सर नजर आते हैं. ये नाम सुनकर लगता है कि ये किसी खास इलाके या पुरानी परंपरा से जुड़े होंगे. अगर आप भी इन नामों से शहर या पुलिस थाना देखते हैं तो जरूर आपको मन में भी ऐसा ही सवाल आता होगा. हालांकि ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि ‘कोतवाली’, ‘सदर’ या ‘मुफस्सिल’ नाम रखने का एक खास कारण है. ये नाम ब्रिटिश काल से पहले की मुगल और फारसी प्रभाव वाली पुलिस व्यवस्था की देन हैं, जो आज भी कई जगहों पर ज्यों के त्यों बरकरार है.

कहां से आया ‘कोतवाल’?


‘कोतवाली’ शब्द ‘कोतवाल’ से निकला है, जो मुगल काल में शहर का प्रमुख सुरक्षा अधिकारी होता था. कोतवाल शहर की सुरक्षा, बाजारों की निगरानी, रात की गश्त और कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालता था. इसलिए शहर के सबसे पुराने, व्यस्त और मुख्य इलाके में स्थित थाने को ‘कोतवाली थाना’ कहा जाता है. जैसे दिल्ली, लखनऊ, पटना और जयपुर जैसे शहरों में कोतवाली थाना अक्सर सदर बाजार या पुराने शहर के केंद्र में मिलता है, जहां भीड़भाड़, व्यापार और ऐतिहासिक महत्व ज्यादा होता है. कई जगहों पर यह थाना सबसे पुराना और प्रतिष्ठित माना जाता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video: मालिक की मौत के बाद भी कुत्ते ने निभाई वफादारी, ठंड में भूखा-प्यासा 4 दिन तक करता रहा शव की रक्षा

‘सदर’ का क्या होता है मतलब?


‘सदर’ का मतलब होता है मुख्य या केंद्रीय. सदर थाना आमतौर पर जिले के मुख्यालय क्षेत्र में स्थित प्रमुख थाना होता है. यह ज्यादातर उन इलाकों को कवर करता है जहां जिला कलेक्ट्रेट, कोर्ट, सरकारी दफ्तर और प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं. सदर थाना जिले की प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु माना जाता है और कई बार यह कोतवाली से अलग या उसके साथ मिलाकर काम करता है. बड़े जिलों में सदर थाना शहर के दिल में होता है, जहां सरकारी कामकाज ज्यादा चलता है.

---विज्ञापन---

‘मुफस्सिल’ का क्या है मतलब?


‘मुफस्सिल’ एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ है शहर से बाहर का इलाका या ग्रामीण क्षेत्र. मुफस्सिल थाना शहर की सीमा से बाहर के कस्बों, गांवों या टीयर-2 इलाकों की कानून-व्यवस्था संभालता है. पुरानी व्यवस्था में शहर के बाहरी हिस्सों को अलग से देखने के लिए ऐसे थाने बनाए जाते थे. जैसे पटना में मुफस्सिल थाना शहर से सटे ग्रामीण इलाकों को कवर करता है. बड़े जिलों में अक्सर एक सदर या शहर थाना और एक मुफस्सिल थाना अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते हैं.

First published on: Jan 27, 2026 12:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.