Travel Now Pay Later Scheme: एक समय ऐसा भी था, जब कहीं घूमने जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता था और पैसे की बचत करने के बाद ही कहीं घूमने का प्लान बन पाता था, लेकिन आज के इस मार्डन जमाने में कहीं घूमने की इच्छा तुरन्त पूरी न हो…ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। अब वे दिन गए जब ट्रेवल करने के लिए बचत करने की जरूरत होती थी। जैसे-जैसे ट्रैवल करने की मांग बढ़ती जा रही है, ट्रैवल एजेंसी अपनी सुविधाएं को और भी अधिक बढ़ा रही है। जिसकी मदद से ट्रैवल करने में आने वाली दिक्कतों से बचा जाता है, जहां ट्रैवल एजेंसी ने एक प्लान बनाया है ‘ट्रेवल नाउ पे लेटर’ जिसके तहत ट्रैवल करने के बाद पेमेंट कर सकते है, हालांकि अभी तक यह सुविधा सिर्फ सामानों की खरीदी करने पर ही था लेकिन अब बाय नाउ पे लेटर या क्रेडिट कार्ड का ट्रैवल वर्जन आ गया है। इसमें आपको पहले पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। यह एक तरह का लोन है। जिसे कई बैंक और फिनटेक कंपनियां घूमने के लिए TNPL स्कीम की सुविधा के जरिए दे रही है।
ट्रैवल नाउ पे लेटर स्कीम की जानकारी
‘ट्रैवल नाउ पे लेटर’ की सुविधा डिजिटल क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दी जा रही है, जो ट्रैवल एग्रीगेटर के साथ बैंक और गैर-बैंकिंग कंपनी (एनबीएफसी) के द्वारा शुरू की गई है, जहां इस लोन के जरिए वार्षिक ब्याज दर 13 से 30 प्रतिशत के बीच हो सकती है। जिसका भुगतान 18 महीने के अंदर किया जा सकता है। इसमें यह सुविधा दी जाती है कि ग्राहक खाते में बिना पैसे के भी ट्रेवल कर इसका भुगतान बाद में कर सकते है।
ट्रैवल नाउ पे लेटर स्कीम के फायदे
ट्रैवल नाउ पे लेटर सुविधा में सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको तुरंत पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रेवल कंपनी की ओर से एक निश्चित समय दिया जाएगा जिसके अंदर आपको पैसे चुकाने होंगे। इसके बाद आप इस रकम को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी चुका सकते हैं। कॉस्ट ईएमआई का मतलब है कि आपको लोन का भुगतान एक साथ करने की जरूरत नहीं है , थोड़ा- थोड़ा करके भुगतान किया जा सकता है।
स्कीम पर लेट लोन चुकाने पर होने वाली दिक्कतें
ज्यादातर TNPL स्कीम के तहत लोन चुकाने का समय कम होता है ,ट्रैवल नाउ पे लेटर की बात करें, तो लोन समय से न चुकाने पर भारी ब्याज दर देनी पड़ सकती है। इसलिए, समय रहते भुगतान कर दें। समय पर पैसे नहीं लौटाने से आपका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित होगा और आपके लिए आगे लोन लेना मुश्किल हो जाएगा।