TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

रोजाना लगाएं’ पतंजलि का शिशु हेयर ऑयल’ आएंगे घने और मजबूत बाल

Patanjali News: अक्सर बच्चों के बालों में भी डैंड्रफ और रूखेपन की समस्या होने लगती हैं, तो पतंजलि का यह ऑयल बच्चों के नाजुक बालों को प्राकृतिक पोषण देता है साथ ही उन्हें मजबूत बनाता है. आइए जानें इसके फायदे और यूज करने का तरीका.

Hair Care Tips: बदलते मौसम में बच्चों के नाजुक बाल भी रूखे और बेजान होने लगते हैं जिस कारण बच्चे सर को खुजलाने लगते हैं. उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का शिशु हेयर ऑयल है जो शुद्ध तेलों से मिलकर बना है जिससे बच्चों के नाजुक बालों की देखभाल सही ढंग से होते है. पतंजलि के शिशु हेयर ऑयल नेचुरल तरीके से बना है. इसमें किसी तरह का कोई भी केमिकल नहीं है.

क्यों है पतंजलि का शिशु हेयर ऑयल में खास?

ऑलिव ऑयल- यह तेल स्कैल्प को मुलायम बनाता है और बालों में नमी बनाए रखता है.

---विज्ञापन---

बादाम का तेल – इस तेल से बालों को पोषण मिलता है, साथ ही वे मजबूत भी बनते हैं.

---विज्ञापन---

सूरजमुखी का तेल- यह तेल बहुत हल्का होता है जो स्कैल्प को कोमल और हाइड्रेट रखने में मदद करता है.

सरसों का तेल- यह तेल बालों को मॉइश्चराइज करके ड्राइनेस को कम करता है.

नारियल का तेल- इस तेल से बालों को पोषण और कोमलता मिलती है.

विटामिन ई- यह एंटीऑक्सीडेंट्स के रूप में काम करता है, जो बालों को सुरक्षा और चमक देता है.

यह भी पढ़ें – पैरों पर नीली-बैंगनी धारियां ही नहीं बल्कि ये संकेत भी हो सकते हैं Varicose Veins के लक्षण, स्पेशलिस्ट ने कहा कभी ना करें इग्नोर

ऐसे करें पतंजलि का शिशु हेयर ऑयल इस्तेमाल

अपने हाथों पर थोड़ी मात्रा में तेल लें और हल्के हाथों से बच्चों के सिर पर मसाज करें. इससे उनको आराम मिलेगा साथ ही नींद भी अच्छे से आएगी.

क्या हैं इस तेल के फायदे

इसमें में मौजूद तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, साथ ही बालों को पोषण देते हैं.
बच्चों के सिर की त्वचा में सूखापन और जलन नहीं होने देता है.
इस तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल रेशमी और मैनेजबल रहते हैं.
यह तेल बिलकुल चिपचिपा नहीं है और आसानी से लग जाता है.
इस तेल से बच्चों के बालों का टूटना और झड़ना कम होता है.

इसे भी पढ़ें- Hair Growth Oil: लगातार बाल झड़ने से पतली हो गई चोटी? ट्राई करें ये होममेड हेयर ऑयल, होगी अच्छी ग्रोथ


Topics:

---विज्ञापन---