---विज्ञापन---

देश

CBI New Director: कौन होगा सीबीआई का अगला डायरेक्टर? कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद दौड़ में सबसे आगे

CBI New Director: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अगले डायरेक्टर की तलाश जारी है। जांच ब्यूरो के डायरेक्टर के पोस्ट के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि प्रवीण सूद (डीजीपी कर्नाटक), सुधीर सक्सेना (डीजीपी मध्य प्रदेश) और ताज हासन अब अगले सीबीआई निदेशक […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: May 14, 2023 11:28
Praveen Sood, CBI, CBI New Director

CBI New Director: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के अगले डायरेक्टर की तलाश जारी है। जांच ब्यूरो के डायरेक्टर के पोस्ट के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि प्रवीण सूद (डीजीपी कर्नाटक), सुधीर सक्सेना (डीजीपी मध्य प्रदेश) और ताज हासन अब अगले सीबीआई निदेशक बनने की दौड़ में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन सीनियर IPS अधिकारियों को प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति की ओर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में शीर्ष पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। शनिवार शाम उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद नामों का चयन किया गया है।

---विज्ञापन---

सीबीआई डायरेक्टर का कार्यकाल 25 मई को होगा खत्म

बता दें कि सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद इस पद के लिए सबसे आगे हैं।

सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार की रक्षा करने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने यह दावा करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की मांग की थी कि वे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं

कैसे होता है सीबीआई के डायरेक्टर का चयन

सीबीआई निदेशक का चयन दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में विपक्ष के नेता की एक समिति द्वारा किया जाता है। कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त और सदस्य लोकपाल के रूप में नियुक्ति के लिए संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा की गई।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: May 14, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें