TMC Congress Seat Sharing West Bengal : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत करने की कोशिश की है। लेकिन सूत्रों का मानना है कि इसके सफल होने की संभावना कम ही है क्योंकि टीएमसी अपने शुरुआती ऑफर से पीछे हटने वाली नहीं है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश की पांच सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही थी लेकिन अब उसने अपने रुख में नरमी दिखाई है।
I BIG BREAKING l
---विज्ञापन---Congress & TMC Seat Sharing
Seats that #CongressParty wishes to fight and #TrinamoolCongress might give them are Behrampur, Malda South, Malda North, Raiganj and Darjeeling.
---विज्ञापन---The #Congress also wants Purulia but seems unlikely.#INDIAAlliance #WestBengal… pic.twitter.com/1X0jyOHThM
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) February 23, 2024
हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का रुख इससे बदलता नहीं दिख रहा है। वह पहले ही कह चुकी हैं कि कांग्रेस को टीएमसी केवल दो लोकसभा सीटें दे सकती है क्योंकि इतनी ही सीटों पर कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार टीएमसी के एक सूत्र ने कहा कि अगर हम दूरबीन का इस्तेमाल करके भी ढूंढेंगे तो कांग्रेस के लिए तीसरी सीट नहीं मिल पाएगी।
यूपी और दिल्ली में कांग्रेस ने फाइनल किया सीट बंटवारा
सूत्रों का कहना है कि अब कांग्रेस ने टीएमसी से तीन लोकसभा सीटें मांगी हैं। इन सीटों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है। ये तीन सीटें दार्जीलिंग, मालदा (उत्तर) और रायगंज हैं। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने सीट बंटवारे पर समझौता कर लिया है। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल में भी ऐसा ही करने की प्लानिंग कर रही है।
#WATCH | Lucknow, UP: On the seat-sharing arrangements in Uttar Pradesh, Congress Uttar Pradesh in-charge Avinash Pande says, ” This is a moment of happiness where the decision taken by both the parties INC and Samajwadi Party together, is very important for the future of Uttar… pic.twitter.com/9CLw9PZVBu
— ANI (@ANI) February 21, 2024
ये भी पढ़ें: कभी राज करने वाली कांग्रेस को छोटे-छोटे दल दे रहे घाव!
ये भी पढ़ें: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का नीतीश पर तीखा हमला
ये भी पढ़ें: तेजस्वी व RJD के खिलाफ एक्शन मोड में नीतीश सरकार