Nitish Kumar Government to Review Tejashwi Yadav Departments: बिहार में नीतीश सरकार आरजेडी और तेजस्वी यादव के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ रही है। बिहार सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। जानकारी के अनुसार, सरकार ने आरजेडी के कोटे के मंत्रियों के विभागों की समीक्षा कराने का फैसला लिया है।
अपर सचिव निशीथ वर्मा ने भेजा पत्र
बिहार सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि कुछ विभागों की फिर से समीक्षा की जाए और जरूरत पड़ने पर उसे बदला जाए।
इन विभागों में पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं। इन विभागों में 1 अप्रैल 2023 से तत्कालीन विभागीय मंत्री द्वारा जो निर्णय लिए गए थे, उनकी फिर से समीक्षा की जाएगी।
#WATCH | During Bharat Jodo Nyay Yatra in Sasaram, former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says "You all very well know how our CM is, he does not want to listen to anyone. He used to say 'I will die, but won't join BJP'…We decided to stay with Nitish ji, no matter… pic.twitter.com/OMaToTFhvp
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 16, 2024
जरूरत पड़ने पर संशोधन किया जाए
अपर सचिव निशीथ वर्मा की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व मंत्री के स्तर पर किए गए कार्यों और लिए गए निर्णयों की समीक्षा की जाए। इसके साथ ही यदि जरूरत हो तो सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन के बाद उसमें संशोधन किया जाए। पत्र में ये भी कहा गया है कि विभागीय मंत्री को संबंधित आदेशों की जानकारी भी दी जाए। इसके साथ ही उनसे आवश्यक दिशा निर्देश भी प्राप्त किए जाएं।
तेजस्वी यादव के खिलाफ होगी जांच!
खास बात यह है कि स्वास्थ्य, पथ निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री खुद तेजस्वी यादव थे। ऐसे में उनके खिलाफ नीतीश सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। पिछले दिनों जब बिहार में सियासी घमासान चल रहा था तो तेजस्वी ने असली खेल करने की बात कही थी। हालांकि वे फ्लोर टेस्ट में पास नहीं हो पाए। अब उनके विभागों के खिलाफ भी जांच की स्थिति खड़ी हो गई है। बता दें कि नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद नए मंत्रियों के साथ विभागों का बंटवारा किया था। अब स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास है।
सीएम-डिप्टी सीएम ने किया था ऐलान
बता दें कि खान और भूतत्व विभाग आरजेडी के रामानंद यादव के पास था। वहीं, आरजेडी कोटे के एक और मंत्री ललित यादव लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग संभाल रहे थे। बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसका ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम और मंत्री रहते फैसलों की समीक्षा की जाएगी। बीजेपी नेता ने यहां तक कह दिया था कि सभी फाइलें ओपन की जाएंगी। सीएम नीतीश कुमार ने भी जांच कराने की बात कही थी।
इनपुट: अमिताभ ओझा, पटना
ये भी पढ़ें: सेना से निकाले गए अग्निवीरों को बेचने पड़ेंगे पकौड़े… BJP पर जमकर बरसे राहुल गांधी