Weather Update Today : आज 22 अगस्त और दिन मंगलवार है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के कई हिस्सों में अभी भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। हालांकि कई अब जगहों पर इसकी तीव्रता थोड़ी कमी देखी जा रही है।
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने आज भी देश के कई इलाकों हल्की से मध्यम तो कई स्थानों भारी बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने आज भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
#उत्तराखण्ड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।सहस्त्रधारा में 10 सेमी और आशारोड़ी में 07 सेमी वर्षा हुई है,जबकि अन्य स्थानों पर भी वर्षा गतिविधियां दर्ज की गई हैं। सावधान एवं सतर्क रहें!#Weathermews #rain@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/8hoRtqvBmm
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 21, 2023
---विज्ञापन---
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए आज से 24 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसके साथ ही आईएमडी ने 26 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं।
आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ आज, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम,ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, मराठवाड़ा और गुजरात में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 21.08.2023 #india #Imd #weather #rain #weatherupdate #monsoon #Assam #Meghalaya #ArunachalPradesh #Sikkim
YouTube : https://t.co/Kq3tEEN5pd
Facebook : https://t.co/YEl3li7WVH@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/EZvYyKtVIW— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 21, 2023
Weather Update Todayनिजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Weather Update Today) की रिपोर्ट के मुताबिक आज 23अगस्त को कई इलाकों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
- उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है।
- मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी वर्षा हो सकती है।
- पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश तो एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।
- इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिण भारत के कुछ जगहों में छिटपुट बारिश की संभावना है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें