---विज्ञापन---

Weather Update: इन राज्यों में आज से दो दिनों तक होगी बारिश! IMD ने जारी किया पूरा पूर्वानुमान

Weather Update: पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 से 23 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 21, 2023 12:31
Share :
Weather Today

Weather Update: पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 21 से 23 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश की भी संभावना है। हालांकि, अगले चार से पांच दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।

निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर पूर्वोत्तर राज्यों में बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा की संभावना है और साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान असम, मेघालय और नागालैंड और मणिपुर में हल्की से छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Air India: मेडिकल इमरजेंसी के बाद न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट लंदन डायवर्ट

अगले तीन दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा। MeT विभाग के अनुसार, 21 और 22 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान असम और मेघालय में आंधी की भविष्यवाणी की गई है।

---विज्ञापन---

उत्तर भारत के राज्यों का हाल

इस बीच, मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ मोटे तौर पर देशांतर 65°E और अक्षांश 30°N के दिखता है और एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पंजाब और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है।

ऐसे मौसम के प्रभाव में, अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और उसके बाद के 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है।

और पढ़िए –Weather Update: बढ़ने लगा पारा, क्या गर्मी इस साल तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड ?

वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Feb 21, 2023 11:41 AM
संबंधित खबरें