Weather Update: फरवरी महीना का तीसरा हफ्ता खत्म होने पर है। मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में तो लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। दिन में तेज धूप निकलने के कारण लोगों को गर्मी का अनुभव होने लगा है।
देश के अधिकतर राज्यों में ठंड की अब विदाई हो गई है। आलम यह है कि कई जगहों पर तो फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते में तामपान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश के कई जगहों पर तो अभी से ही बेतहाशा गर्मी पड़ने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत में अगले कुछ दिनों में मिनिमम टेंपरेचर दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा ही रहा तो इस साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने सकती है।
और पढ़िए –Weather Update: इन राज्यों में आज से दो दिनों तक होगी बारिश! IMD ने जारी किया पूरा पूर्वानुमान
Special Press Release: Prevailing of Warmer day temperature over northwest India and along Konkan & Goa and Gujarat. @AgriGoI @moesgoi @ndmaindia @Ravi_MoES @GIDMOfficial @PdmapunjabO @StateHaryana @UP_SDMA 1/7
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2023
वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में भी पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिन के समय यहां लोगों को ठीक-ठाक गर्मी का एहसास हो रहा है जबकि रात के समय ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। आज यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री के स्तर पर रहा जो सामान्य से 9 डिग्री ज्यादा है। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 17 साल बाद फरवरी में दिल्ली में इतनी अधिक गर्मी देखने को मिल रही है।
Daily Weather Video (Hindi) Dated 20.02.2023
You tube link: https://t.co/OXAXhQif7I
Facebook link: https://t.co/2QR18waDHe— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 20, 2023
हालांकि आज भी गिलगित, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार है। इसके साथ ही असम, पश्चिम बंगाल, अरूणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश समेत कई जगहों हल्की बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुतबाकि पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक रहेगा। 22 से 24 फरवरी के बीच उत्तर पश्चिम भारत में दिन के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।
पश्चिमी हिमालय और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। मेघालय, असम, नागालैंड और सिक्किम में हल्की बारिश हो सकती है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें