Aaj Ka Mausam: देश के अधिकांश राज्य खासकर उत्तर और मध्य भारत के मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव दिखने को मिल रहा है। रात में लोगों को जहां हल्की ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं दिन में अभी भी थोड़ी गर्मी महसूस हो रही है। कई इलाकों कोहरे का असर भी दिखने लगा है। वहीं पहाड़ी राज्यों के तापमान में जबरदस्त गिरावाट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने आज दक्षिण भारत और पहाड़ी राज्यों कुछ इलाकों मे बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अभी पढ़ें – Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कई जिले रेड अलर्ट पर, भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
हिमालय की ऊंची चोटियों पर पिछले कई दिनों से बर्फबारी के साथ-साथ बारिश हो रही है। इससे यहां के कई इलाकों तापमान का पारा गिर शून्य से भी काफी नीचे माइनस में चला गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। लिहाजा इन जगहों पर तापमान के और नीचे जाने की संभावना है।
एमआडी के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में लगातार तापमान में आ रही गिरावट की वजह से अगले कुछ दिनों में उत्तर और मध्य भारत में देखने को मिलेगा। अगले चार से पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, ओडिशा समेत देश के कई राज्यों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।
इस बीच श्रीलंका के तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर निम्र दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे में इसके तेज होने की संभावना है। इसके तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है। IMD के मुताबिक, उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताया है।
बारिश और तेज हवा के खतरे को देखते हुए मौसम ने मछुआरों को आज और कल दक्षिणी आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु-पुडुचेरी-श्रीलंका तटों, मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र के साथ-साथ बंगाल की दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य खाड़ी में न जानें की सलाह दी है। इसके साथ ही 13-14 नवंबर के बीच दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर और केरल तट, लक्षद्वीप क्षेत्र, मालदीव के तटों पर मछुआरों से नहीं जाने की अपील की है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें