---विज्ञापन---

देश

वक्फ बिल पास होते ही पहले जुम्मे पर यूपी में अलर्ट, दिल्ली से लखनऊ तक फ्लैग मार्च

वक्फ बिल 2024 पास होने के बाद आज पहला जुमा है। ऐसे में प्रशासन को डर है कि कुछ मुस्लिम संगठन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं, जिसे लेकर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 4, 2025 12:45
Police Flag March delhi UP Police High Alert

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को बीती रात राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है। वहीं अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून में तब्दील हो जाएगा। कई मुस्लिम संगठन पिछले कई दिनों से इस बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं वक्फ बिल पास होने के बाद आज देश में पहला जुमा (शुक्रवार) है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

दिल्ली पुलिस ने संभाला मोर्चा

जुम्मे की नमाज से पहले पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है। दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। जामा मस्जिद के पास भी भारी संख्या में पुलिस तैनात है। दिल्ली पुलिस ड्रोन और CCTV कैमरों से संवेदनशील जगहों की निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में फ्लैग मार्च निकाला है। जामिया इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को समर्थन देकर क्या मझधार में फंसे नीतीश कुमार? 3 नेताओं के इस्तीफे पर सियासत गर्म

यूपी में भी पुलिस अलर्ट

वक्फ बिल 2024 पास होने के बाद यूपी पुलिस ने भी जुमे को लेकर खास तैयारियां की हैं। राजधानी लखनऊ समेत संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के मद्देनजर चौकस सुरक्षा रखी गई है। लखनऊ समेत पूरे सूबे में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। नोएडा और मुरादाबाद जैसे शहरों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।

लखनऊ में पुलिस का फ्लैग मार्च

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। लखनऊ के DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आज जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर बड़ी मस्जिद में फोर्स तैनात की गई है। हम सभी मस्जिदों पर निगरानी रख रहे हैं। कोई भी इस तरह के प्रदर्शन की बात ना हो। ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है। हर चीज पर नजर रखी जा रही है।

संभल से भी सामने आया वीडियो

वक्फ बिल 2024 को 2 अप्रैल के दिन लोकसभा में पेश किया गया था। संभल में उसी दिन से पुलिस अलर्ट पर है। 2 अप्रैल को ही संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च देखने को मिला था। इस दौरान CO अनुज चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं आज जुमे पर भी पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है।

यह भी पढ़ें- Video: वक्फ बिल 2024 मुसलमानों के लिए फायदे या घाटे का सौदा? वीडियो में समझें पूरा माजरा

First published on: Apr 04, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें