वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को बीती रात राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है। वहीं अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून में तब्दील हो जाएगा। कई मुस्लिम संगठन पिछले कई दिनों से इस बिल का विरोध कर रहे हैं। वहीं वक्फ बिल पास होने के बाद आज देश में पहला जुमा (शुक्रवार) है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी में पुलिस हाई अलर्ट पर है।
दिल्ली पुलिस ने संभाला मोर्चा
जुम्मे की नमाज से पहले पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो चुकी है। दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। जामा मस्जिद के पास भी भारी संख्या में पुलिस तैनात है। दिल्ली पुलिस ड्रोन और CCTV कैमरों से संवेदनशील जगहों की निगरानी कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में फ्लैग मार्च निकाला है। जामिया इलाके में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- वक्फ बिल को समर्थन देकर क्या मझधार में फंसे नीतीश कुमार? 3 नेताओं के इस्तीफे पर सियासत गर्म
#WATCH | RPF and Police personnel hold flag march in Jamia area of Delhi pic.twitter.com/UMP2EyJ9MQ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 4, 2025
यूपी में भी पुलिस अलर्ट
वक्फ बिल 2024 पास होने के बाद यूपी पुलिस ने भी जुमे को लेकर खास तैयारियां की हैं। राजधानी लखनऊ समेत संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के मद्देनजर चौकस सुरक्षा रखी गई है। लखनऊ समेत पूरे सूबे में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। नोएडा और मुरादाबाद जैसे शहरों में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर DCP पश्चिम, लखनऊ विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, “आज जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर बड़ी मस्जिद में फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा हम… pic.twitter.com/OvUwNMUoll
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
लखनऊ में पुलिस का फ्लैग मार्च
यूपी की राजधानी लखनऊ में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। लखनऊ के DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आज जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसको लेकर बड़ी मस्जिद में फोर्स तैनात की गई है। हम सभी मस्जिदों पर निगरानी रख रहे हैं। कोई भी इस तरह के प्रदर्शन की बात ना हो। ड्रोन कैमरा भी लगाया गया है। हर चीज पर नजर रखी जा रही है।
#WATCH कानपुर: संसद द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित किए जाने के बाद शुक्रवार की नमाज से पहले पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया। pic.twitter.com/YpV755QOyu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2025
संभल से भी सामने आया वीडियो
वक्फ बिल 2024 को 2 अप्रैल के दिन लोकसभा में पेश किया गया था। संभल में उसी दिन से पुलिस अलर्ट पर है। 2 अप्रैल को ही संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च देखने को मिला था। इस दौरान CO अनुज चौधरी भी मौजूद रहे। वहीं आज जुमे पर भी पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुई है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police conducted a flag march in Sambhal city. pic.twitter.com/qOxi2wSOQA
— ANI (@ANI) April 2, 2025
यह भी पढ़ें- Video: वक्फ बिल 2024 मुसलमानों के लिए फायदे या घाटे का सौदा? वीडियो में समझें पूरा माजरा