---विज्ञापन---

7 लाख भारतीयों की टेंशन बढ़ी! अप्रवासियों पर डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से जानें अमेरिका में कैसे हालात?

Donald Trump Illegal Immigration Decision: डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ जो फैसला लिया है, उसने करीब 7 लाख भारतीयों की टेंशन बढ़ा दी है। वहीं अमेरिका में रह रहे अप्रवासी अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं। आइए जानते हैं कि अमेरिका में अब हालात कैसे हैं?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 23, 2025 12:33
Share :
Donald Trump
Donald Trump

Trump Order Against Illegal Immigrants Tension: अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए। सबसे बड़ा फैसला अप्रवासियों के खिलाफ लिया गया है। ट्रंप ने एक ऑर्डर साइन करके ऐलान किया है कि अमेरिका में बिना कागजों और लीगल डॉक्यूमेंट के रहने वाले अप्रवासियों को उनके देश भेजा जाएगा।

ट्रंप ने जहां बिना दस्तावेजों के देश में रहने वाले दूसरे देशों के लोगों पर एक्शन लेने का फैसला लिया है, वहीं ट्रंप ने अमेरिका में जन्मजात नागरिकता को लेकर भी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं। इस ऑर्डर के बाद अब अमेरिका में पैदा होने वाले हर बच्चे को जन्मजात नागरिकता नहीं दी जाएगी। अमेरिका में इस समय करीब 725000 अनडॉक्यूमेंटेड इंडियंस हैं, जो फ्लोरिडा, टेक्सास, न्यूयॉर्क, और न्यू जर्सी में रह रहे हैं। ट्रंप के आदेशों ने इन भारतीयों की टेंशन बढ़ा दी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:खतरनाक बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही; 12 की मौत, 20 करोड़ लोगों की जान खतरे में, जानें अमेरिका में कैसे हैं हालात?

स्कूलों में बच्चों को भेजने से डर रहे अप्रवासी

HT की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ही नहीं, अमेरिका में रहने वाले अलग-अलग देशों के लाखों लोगों निर्वासन को लेकर चिंतित हैं। चूंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे आप्रवासियों पर नकेल कस रहे हैं, इसलिए कुछ परिवार इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या बच्चों को स्कूल भेजना सुरक्षित है? कई शहरों में शिक्षकों ने अप्रवासी माता-पिता को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि स्कूल उनके बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए डर तब और बढ़ गया, जब मंगलवार को ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की कि वह इमिग्रेशन एजेंसियों को स्कूलों, चर्चों और अस्पतालों में अप्रवासी लोगों को गिरफ्तार करने की अनुमति देगा, जिससे 2011 से लागू नीति समाप्त हो जाएगी।

---विज्ञापन---

मैक्सिको से आई कारमेन ने यह सुनने के बाद कहा कि हे भगवान! मैं सोच भी नहीं सकती कि वे ऐसा क्यों करेंगे? वह अपने 6 और 4 साल के 2 पोते-पोतियों को लेकर सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र स्थित उनके स्कूल में पहुंचीं और कहा कि स्कूल प्रशासन हमारे साथ और उसने वादा किया है कि अगर इमिग्रेशन एजेंसी से अधिकारी आए तो वह उन्हें कन्वेंस करेंगे और अगर बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं होंगे तो वह परिवार को सूचित करेंगे। कई स्कूलों ने मीडिया को बताया कि उन्हें चिंतित अभिभावकों के फोन आ रहे हैं, जिनमें कहा गया है कि इमिग्रेशन एजेंट स्कूलों में घुसने की कोशिश करेंगे तो वे क्या करेंगे?

यह भी पढ़ें:बर्फीले तूफान के भयानक Video; 4 की मौत, एयरपोर्ट बंद, 2000 फ्लाइटें रद्द…जानें अमेरिका में कैसे हालात?

कई स्कूल प्रशासन अप्रवासियों के समर्थक

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अधिकारी ने कहा कि अप्रवासी अब गिरफ्तारी से बचने के लिए अमेरिका के स्कूलों और चर्चों में छिप नहीं पाएंगे। वहीं देश की राजधानी में डीसी बाइलिंगुअल पब्लिक चार्टर स्कूल की प्रमुख डेनिएला एनेलो ने कहा कि वह ट्रंप की इस घोषणा से स्तब्ध हैं। किसी को छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। ऐसा नहीं होता, ऐसा नहीं हुआ है। माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट के अनुसार, अनुमान है कि 733000 स्कूली बच्चे अवैध रूप से अमेरिका में हैं। इनमें से कई के पास अमेरिकी नागरिकता है, लेकिन उनके माता-पिता अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं।

कुछ राज्यों और जिलों में शिक्षा अधिकारियों ने अप्रवासी छात्रों के लिए खड़े होने की कसम खाई है। नवंबर में शिकागो पब्लिक स्कूल्स बोर्ड ऑफ एजुकेशन द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया था कि स्कूल इमिग्रेशन एक्ट को लागू करने में ICE की सहायता नहीं करेंगे। अगर संघीय एजेंट शिकागो के 633 स्कूलों में से किसी में भी आते हैं तो उन्हें एक वैध अदालती या न्यायिक आदेश प्रस्तुत करना होगा।

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में दिखे Harry Potter? जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

बोस्टन में रहने वाली आइरिस गोंजालेज के लिए स्कूल ही एकमात्र सुरक्षित जगह है, क्योंकि वह देश में अवैध रूप से रह रही हैं। बोस्टन के स्कूलों में उसके बच्चे करीब 10 साल से पढ़ रहे हैं और उसे उम्मीद नहीं है कि कोई भी उसे या उसकी बेटियों को यह साबित करने के लिए परेशान करेगा कि वे वैध रूप से यहां हैं। इसलिए उसके बच्चे स्कूल जाते रहेंगे।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 23, 2025 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें