---विज्ञापन---

देश के 10 साइबर अटैक के हॉटस्पॉट्स, पहले नंबर वाले शहर के बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा

Top 10 cyber attack hotspots in the country: साइबर हमले करने के मामले में भरतपुर पहले स्थान पर आता है। यहां से देश में होने वाले साइबर अटैक सबसे ज्यादा किए जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शहर से 18 फीसदी साइबर हमले रिपोर्ट किए गए हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 21, 2023 21:11
Share :
Cyber Attack
साइबर अटैक का खतरा।

Top 10 cyber attack hotspots in the country: साइबर अटैक देश के लिए चुनौती बन गया है, आए दिन कहीं न कहीं इस तरह के हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं। इस तरह के क्राइम को रोकने के लिए साइबर पुलिस और सरकार पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन फिर भी इस तरह की घटना देखने को मिलती है। यहां पर  हम आपको देश की ऐसी दस जगहों के नाम बताएंगे, जहां से इस तरह के सबसे ज्यादा क्राइमों को अंजाम दिया जाता है। हालांकि, इस लिस्ट में पहले स्थान पर राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जिसके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा कि यहां से साइबर अटैक किए जाते होंगे।

साइबर अटैक के मामले में भरतपुर पहले स्थान पर

साइबर हमले करने के मामले में भरतपुर पहले स्थान पर आता है। यहां से देश में होने वाले साइबर अटैक सबसे ज्यादा किए जाते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र से 18 फीसदी साइबर हमले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, साइबर अपराधों के मामले में शायद आपने सोचा भी नहीं होगा कि मथुरा का भी नाम आएगा। आपको बता दें कि ये इस तरह के मामले में दूसरे नंबर पर आता है। यहां से 12 फीसदी साइबर क्राइम के केस सामने आए हैं।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही साइबर अपराधियों के लिए हरियाणा का नूह भी होटस्पॉट बना हुआ है। ये देश में इन क्राइम को अंजाम देने के लिए तीसरे नंबर पर है। वहीं, यहां से 11 फीसदी इस तरह के केस सामने आए हैं। झारखंड का देवघर साइबर अटैक के लिए चौथें स्थान पर आता है। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां से 10 फीसदी साइबर क्राइम को अंजाम दिया जाता है।

झारखंड के जामतारा से किए जाते हैं 9.6 % साइबर हमले

अगर आप साइबर अटैक नाम से परिचित हैं तो आपने झारखंड के जामतारा इलाके का नाम जरूर सुना होगा। बता दें कि जामतारा इन अपराधों के लिए ठगों के लिए पांचवीं सबसे अच्छी जगह है। यहां से कुल 9.6 फीसदी अपराधों को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ ही देश की साइबर सिटी गुरुग्राम भी साइबर अपराधों के लिए होटस्पॉट बना हुआ है। यहां से कुल 8.1 फीसदी साइबर क्राइम दर्ज किए गए हैं। जो अपने आप में बहुत ज्यादा है, ये छठें स्थान पर है। वहीं, राजस्थान के अलवर से देश में होने वाले साइबर हमलों का 5.1 फीसदी अटैक यहां से रिपोर्ट किया गया है।

---विज्ञापन---

बोकारो साइबर हमले करने में आठवें स्थान पर

इसके अलावा आठवें स्थान आने वाला क्षेत्र भी झारखंड में ही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के बोकारो से 2.4 फीसदी साइबर अटैक किए जाते हैं। वहीं, देश में साइबर क्राइम करने के मामले में झारखंड का ही करमाटांड़ नौवें स्थान पर आता है। इस इलाके से इंडिया में होने वाले 2.4 फीसदी क्राइम को अंजाम दिया जाता है। झारखंड का गिरिडीह शहर  भारत में साइबर हमले करने के मामले में 10वें नंबर पर है। यहां पर देश में होने वाले कुल क्राइमों का 2.3 फीसदी अटैक किया जाता है।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Oct 21, 2023 09:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें