Today’s Latest News, 12 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 12 May 2023, Updates…
CBSE 10वीं का रिजल्ट जारी, 88.30 फीसदी छात्र उत्तीर्ण
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कक्षा 12 के परिणाम: कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.30% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 94.25 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 1.98% आगे हैं।
Central Board of Secondary Education (CBSE) class 10 exam results announced. pic.twitter.com/DexRlItgcP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 12, 2023
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस ने दर्ज कराई लिखित शिकायत
मुंबई पुलिस ने बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री ने एक निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत के मुताबिक प्रोड्यूसर असित मोदी और क्रू के कुछ सदस्यों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। हालांकि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हमने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Actress from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah has filed a written complaint against a producer alleging sexual harassment. According to her complaint, producer Asit Modi and some crew members sexually harassed her. However, an FIR has yet to be registered. We have started an…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
सुरजेवाला बोले- 6.5 करोड़ लोगों का धन्यवाद, आपने कांग्रेस को वोट दिया
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मैं कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है। चलिए कल तक का इंतजार करते हैं, जब तक नतीजे नहीं आ जाते। बीजेपी ने अपनी हार मान ली है. कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी और हम कर्नाटक के लोगों की सेवा करेंगे।
#WATCH | I want to thank the 6.5 crore people of Karnataka who have voted for the Congress party. Let us wait till tomorrow, till the results are out. BJP has admitted their defeat. Congress party will form the government and we will serve the people of Karnataka: Congress leader… pic.twitter.com/nIETeCOxvq
— ANI (@ANI) May 12, 2023
बोम्मई बोले- हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा की कोई संभावना नहीं है, हम आराम से सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्हें (डीके शिवकुमार) कल तक अपनी 141 सीटों से खुश होने दें। मुख्यमंत्री का चेहरा तय करने के लिए विधायक दल की बैठक होगी।
#WATCH | There is no chance of a hung Assembly, we are going to form the govt comfortably. Let him (DK Shivakumar) be happy with his 141 seats till tomorrow. We will have a legislature party meeting to decide the CM's face: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/12I92tWy2Q
— ANI (@ANI) May 12, 2023
डीके शिवकुमार का भी दावा- कांग्रेस सत्ता में आएगी
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है। हम उन नमूनों पर नहीं जाते हैं, मेरा नमूना आकार बहुत अधिक है और इसमें हमारे पास सहज बहुमत होगा। मैं जद (एस) के बारे में नहीं जानता, उन्हें अपना फैसला लेने दीजिए। मेरे पास कोई बैकअप योजना नहीं है, मेरी एकमात्र योजना है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी।
#WATCH | Exit polls have their own theory. We don't go by those samples, my sample size is too high and in that, we will have a comfortable majority. I do not know about JD(S), let them take their own call. I don't have any backup plan, my only plan is that Congress party will… pic.twitter.com/agJ551kIyb
— ANI (@ANI) May 12, 2023
फडणवीस बोले- सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को सभी अधिकार दिए हैं
नागपुर: महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर को सभी अधिकार दिए हैं और उचित समय भी दिया है और फिर भी अगर कोई स्पीकर पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है तो वह व्यक्ति स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया के खिलाफ है। स्पीकर खुद एक अच्छे वकील हैं और वह कानून के मुताबिक फैसला लेंगे।
Nagpur | Supreme Court has given all the rights to the speaker & reasonable time has also been given and still, if somebody is trying to put pressure on the speaker then that person is against free and fair process. Speaker himself is a good lawyer and he will take a decision as… pic.twitter.com/TqY1lIbKeJ
— ANI (@ANI) May 12, 2023
गुजरात में पीएम मोदी बोले- हमारी शिक्षा प्रणाली, शिक्षक और बच्चे बदल रहे हैं
गुजरात के गांधीनगर में अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी शिक्षा प्रणाली बदल रही है, और शिक्षक और बच्चे भी बदल रहे हैं। इस परिवर्तन काल में, हम कैसे आगे बढ़ेंगे यह महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षकों के साथ मेरी बातचीत ने हमें राष्ट्रीय स्तर पर नीतियां बनाने में मदद की है।
#WATCH | Gujarat…" Our education system is transforming, and teachers & children are also transforming. In this transformation period, how we will move forward is important…": PM Modi at Akhil Bhartiya Shiksha Sangh Adhiveshan in Gandhinagar pic.twitter.com/UsmSEasTbB
— ANI (@ANI) May 12, 2023
कर्नाटक: प्रियांक खड़गे बोले- हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा है कि हम 120 सीटें जीतने जा रहे हैं। त्रिशंकु सरकार का कोई सवाल ही नहीं है, हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे। वहीं, जनता दल (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि हमने पहले ही तय कर लिया है कि हम किसके साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। जनता के लिए उचित समय आने पर हम इसकी घोषणा करेंगे।
#WATCH | We are going to pass 120 seats. There is no question of a hung government, we are supremely confident that we will form the government on our own: Congress MLA Priyank Kharge pic.twitter.com/CJTLFDv3se
— ANI (@ANI) May 12, 2023
दिल्ली: पहलवानों की शिकायत पर WFI के चीफ का दर्ज किया गया बयान
दिल्ली: पहलवानों की शिकायत पर डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान दर्ज किया गया और कुछ दस्तावेज मांगे गए। बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया। चार महिला पुलिस अधिकारियों सहित छह पुलिस टीमों के साथ एसआईटी का गठन किया गया है।
On the complaint of the wrestlers, the statement of WFI president Brij Bhushan Sharan Singh was recorded and some documents were demanded. Brij Bhushan denied the allegations levelled against him. SIT has been formed with six police teams including four women police officers. A…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सहायक सचिव डब्ल्यूएफआई विनोद तोमर के बयान भी दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस की एफआईआर में विनोद तोमर भी आरोपी हैं। बृजभूषण शरण ने अपनी सफाई में कुछ वीडियो सबूत और मोबाइल डेटा जुटाने को कहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एसआईटी बृजभूषण से भी आगे पूछताछ करेगी।
दिल्ली: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी
दिल्ली: आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि ईडी की ओर से जांच किए जा रहे आबकारी मामले में न्यायिक हिरासत की समाप्ति पर मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था।
Delhi's Rouse Avenue Court extends former Delhi Deputy CM Manish Sisodia's judicial custody till June 2 in the CBI case. Consideration of the charge sheet pending before the court. https://t.co/CafCuSCAd7
— ANI (@ANI) May 12, 2023
CBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित; 87.33 प्रतिशत छात्र पास
CBSE 12th Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। बता दें कि अनहेल्दी कॉम्पिटिशन (अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा) से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
#WATCH | Around 17 lakh candidates appeared in the class 12 board exams. The result percentage is a little lesser than last year. Girls have again performed very well, more than 90% pass percentage was recorded in girls. If any student scores less than 33% marks in one subject… pic.twitter.com/h70WzPCR2w
— ANI (@ANI) May 12, 2023
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कोश्यारी बोले- परंपरा के हिसाब से कदम उठाए
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोश्यारी ने कहा कि मैं सिर्फ संसदीय और विधायी परंपरा जानता हूं और उस हिसाब से मैंने तब जो कदम उठाए सोच-समझकर उठाए। जब इस्तीफा मेरे पास आ गया तो मैं क्या कहता कि मत दो इस्तीफा।
#WATCH उन्होंने जो गैरकानूनी काम किया है उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। राज्यपाल किसी कानून के तहत नहीं आते तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी मनमर्जी करें: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मुंबई https://t.co/iKyJrNRepb pic.twitter.com/VnlwRmbRE3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2023
वहीं, उद्धव ठाकरे ने कोश्यारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने जो गैरकानूनी काम किया है उसके लिए मुझे लगता है कि उनके खिलाफ मुकदमा चलना चाहिए। राज्यपाल किसी कानून के तहत नहीं आते तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे अपनी मनमर्जी करें।
लखनऊ: केशव मौर्या बोले- केरला स्टोरी को देश के सभी हिस्सों में दिखाया जाना चाहिए
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरला स्टोरी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देश के सभी हिस्सों में दिखाया जाना चाहिए। यह पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार है, इसलिए हमें द केरला स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं। अगर यह होता अगर कांग्रेस की सरकार होती तो तुष्टिकरण की राजनीति करके कश्मीर पाकिस्तान को दे देते।
#WATCH | Lucknow: …" This movie must be shown in all parts of the country. This is India's govt under the leadership of PM Modi, therefore we're getting to watch movies like The Kerala Story, and Kashmir Files. If it would have been Congress govt, they would have given away… pic.twitter.com/NS5ihnRcm6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 12, 2023
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फिल्म (द केरला स्टोरी) पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाना चाहिए और भविष्य में पश्चिम बंगाल के बारे में सच्चाई भी सामने आएगी।
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग बोला- दक्षिण अफ्रीका नहीं भेजी गई थी ईवीएम
नई दिल्ली: 8 मई को कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव में लाई गई EVM का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका में किया गया था कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा कि न तो EVM दक्षिण अफ्रीका भेजी गईं और न ही दक्षिण अफ्रीका EVM का इस्तेमाल करता है।
स्पीकर ने सही फैसला नहीं दिया तो हम फिर कोर्ट जाएंगे: उद्धव ठाकरे
मुंबई: उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार को राहत अंतरिम है। स्पीकर को जल्द से जल्द मामले पर फैसला लेना चाहिए। अगर वह कोई गलत फैसला देते हैं तो हम फिर कोर्ट जाएंगे। ठाकरे ने कहा कि कोर्ट ने साफ कहा है कि शिंदे-भाजपा सरकार अवैध है। अब जैसे कोर्ट का फैसला आ गया है, हम जनता की अदालत में जाएंगे। कोर्ट ने मौजूदा सरकार की अवैधता के बारे में सब कुछ कह दिया है।
Court has clearly said that the Shinde-BJP government is illegal. Now as the court judgement has come, we will go to the people's court. Court has said everything about the illegality of the present government: Uddhav Thackeray pic.twitter.com/lkMiiJr9G9
— ANI (@ANI) May 12, 2023
अजीत पवार बोले- हम नया स्पीकर चुन सकते थे, विधायक अयोग्य भी हो जाते
मुंबई: एनसीपी के नेता अजीत पवार ने कहा कि हमारे स्पीकर ने तब हमारे सीएम उद्धव ठाकरे से पूछे बिना इस्तीफा दे दिया था, ऐसा नहीं होना चाहिए था। यहां तक कि अगर वह इस्तीफा दे देते, तो हम तुरंत नया अध्यक्ष चुन सकते थे। अगर हमारा स्पीकर होता तो वो 16 विधायक तब अयोग्य हो जाते।
There is no need of demanding resignation from the current CM Eknath Shinde on moral grounds. We know he will not resign even in his dreams. There is a huge difference between former PM Atal Bihari Vajpayee and the current people: NCP leader Ajit Pawar on Uddhav Thackeray's… pic.twitter.com/MQS7COt08k
— ANI (@ANI) May 12, 2023
नैतिक आधार पर इस्तीफा देने की उद्धव ठाकरे की मांग पर अजीत पवार ने कहा कि मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगने की जरूरत नहीं है। हम जानते हैं कि वह सपने में भी इस्तीफा नहीं देंगे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वर्तमान लोगों के बीच एक बड़ा अंतर है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 गुर्गों को दबोचा
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। क्राइम ब्रांच की ओर से जानकारी दी गई कि 8 लोगों को पकड़ा गया है और 6 हथियार बरामद किए गए हैं। गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जबरन वसूली के लिए किशोरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
A total of 8 people have been apprehended and 6 weapons recovered. Goldy Brar-Lawrence Bishnoi gang members are using juveniles for extortion: Crime Branch
— ANI (@ANI) May 12, 2023
दिल्ली: जैतपुर इलाके में बाइक से पेट्रोल निकालकर आग लगाती दिखी महिला
दिल्ली के साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जैतपुर थाना क्षेत्र में कल रात एक महिला बाइक से पेट्रोल निकाल कर आग लगाती दिखी। मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में महिला बाद में एक और बाइक में आग लगाने की कोशिश कर रही थी, जिस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
#WATCH | A woman was found taking out petrol from a bike and setting it on fire in Jaitpur police station area of Delhi's South East District last night. She was later trying to put another bike on fire during which locals caught her and handed her over to police: Delhi Police… pic.twitter.com/EXqSZ1f8nQ
— ANI (@ANI) May 12, 2023
राजस्थान: जन संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि मई और बहुत तेज गर्मी है लेकिन फिर भी लोग सड़क पर आ रहे हैं क्योंकि मैंने जो मुद्दे उठाए हैं वे प्रासंगिक हैं। भ्रष्टाचार के मुद्दे और हमारे युवाओं के भविष्य से जुड़ी समस्याएं हमें प्रभावित करती हैं। हमें उम्मीद है कि मैंने जो मुद्दे उठाए हैं, हमारी राज्य सरकार उसका संज्ञान लेगी।
मुंबई: स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने संजय राउत को पासपोर्ट रिनूअल की अनुमति दी
मुंबई: विशेष पीएमएलए अदालत ने उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत को राजनयिक पासपोर्ट के नवीनीकरण की अनुमति दे दी। संजय राउत ने अपने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के नवीनीकरण की मांग को लेकर विशेष पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
#UPDATE | Special PMLA court allowed Uddhav faction leader and MP Sanjay Raut to renew diplomatic passport. Sanjay Raut had filed an application in the special PMLA court demanding the renewal of his diplomatic passport, which was accepted by the court. https://t.co/6wSVi8u7zQ
— ANI (@ANI) May 12, 2023
दिल्ली: डीपीएस मथुरा रोड स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली: डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल को बम मिलने की सूचना कल प्राप्त हुई थी। पुलिस और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचा। बाद में पता चला कि ई-मेल एक छात्र ने भेजा था। कुत्तों और स्थानीय कर्मचारियों के साथ 2 बम निरोधक टीमों ने स्कूल की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, यह एक फर्जी कॉल थी। आगे की जांच जारी है।
Delhi | Information was received yesterday regarding bomb threat e-mail received by DPS Mathura Road school. Police and Bomb Disposal Squad reached the school. Later it was found that the e-mail was sent by a student. 2 Bomb Disposal teams along with dogs and local staff manually…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई ने की आत्महत्या
दिल्ली: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के सहयोगी के भाई 25 वर्षीय बंटी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बंटी के परिवार के सदस्यों ने कल गोली चलने की आवाज सुनी और उसे खून से लथपथ पाया। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
25-year-old Bunty, brother of the gangster Tillu Tajpuria’s aide allegedly died by suicide. Family members heard a gunshot yesterday and found him lying in a pool of blood. He was declared brought dead at the hospital: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 12, 2023
महाराष्ट्र: मुंबई के वर्ली इलाके में 42 साल के शख्स की पीट-पीटकर हत्या
महाराष्ट्र: मुंबई के वर्ली इलाके में राजन दास नामक 42 वर्षीय व्यक्ति की लाठी और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वर्ली पुलिस ने सचिन कवंदर, सदा कवंदर और भावेश साल्वे नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि आरोपी की पीड़िता से निजी दुश्मनी थी। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Maharashtra | A 42-year-old man identified as Rajan Das was beaten to death using sticks and stones in Mumbai's Worli area. Three accused named Sachin Kavander, Sada Kavander and Bhavesh Salve were arrested by Worli police. It was found that accused had a personal enmity with…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
बिहार: पूर्व सांसद आनंद मोहन बोले- मैं दोषी हूं तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं
बिहार: पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने कहा है कि ये देश किसी की जागीर नहीं है। हर किसी ने इसे खून से सींचा है। मैं कानून और संविधान में विश्वास करता हूं और बिना किसी शिकायत के 15 साल से अधिक की जेल की सजा काट चुका हूं … अगर सरकार का मानना है कि मैं दोषी हूं तो फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।
#WATCH | Bihar: "This country is nobody’s property. Everybody has irrigated it with blood. I believe in law & Constitution and served a jail term of more than 15 years without any complaint… I am ready to get hanged if the govt believes that I am guilty," says Former MP Anand… pic.twitter.com/KGtQ4algSx
— ANI (@ANI) May 12, 2023
अमेरिका: कैलिफोर्निया में 5.5 तीव्रता का भूकंप
अमेरिका: कैलिफोर्निया में पूर्वी तट से 4 किमी दक्षिण पश्चिम में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। यूएसजीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई 1.5 किलोमीटर थी। भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
United States | An earthquake of magnitude 5.5 occurred 4 km southwest of East Shore in California. The depth of the earthquake was 1.5 km: USGS
(Photo: USGS) pic.twitter.com/NhxyC5CKkM
— ANI (@ANI) May 12, 2023
छत्तीसगढ़: भूपेश बघेल बोले- बीजेपी की एजेंट है ईडी
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य में कथित उत्पाद घोटाले पर कहा कि जिस तरह से झूठे मामले गढ़े जा रहे हैं और कथित आबकारी घोटाला मामले में मेरा नाम शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, वह दिखाता है कि ईडी बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रही है। यह बीजेपी और ईडी की साजिश है।
#WATCH | "The way false cases are being fabricated and attempts are made to include my name in the alleged excise scam case show that ED is working as an agent of BJP. This is a conspiracy by BJP and ED…": Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on alleged excise scam in the state… pic.twitter.com/NFhzRNkmTc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 12, 2023
बिहार: तीन से चार दिनों तक राज्य में लू से राहत के आसार
बिहार: पूर्वोत्तर बिहार के कुछ जिलों में लू की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में पुरवाई हवाओं के आने से तापमान में 1-2 डिग्री की कमी आने की संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं प्रमुख आशीष कुमार ने कहा कि कल से 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में लू से राहत के आसार हैं।
Bihar | Heatwave conditions will prevail in some districts of Northeast Bihar. Due to the arrival of easterly winds in the state, there is a possibility of a decrease in temperature by 1-2 degrees. Relief from the heatwave is expected in the state for 3 to 4 days from tomorrow… pic.twitter.com/crtiRQSp7L
— ANI (@ANI) May 12, 2023
असम: गोलपारा जिले में 40 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार
असम:गोलपारा जिले में बुजुर्ग के निधन के बाद के अनुष्ठान कार्यक्रम में भोजन करने के बाद कम से कम 40 लोग बीमार पड़ गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार की है। रंगजुली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर का कहना है, “वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है। प्रभावित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
Assam | As per local police, at least 40 people fell ill after consuming food in a post-death ritual programme in Goalpara district on Wednesday. (11.05)
"The actual cause is yet to be ascertained, however, it seems to be a food poisoning case. Affected people admitted to… pic.twitter.com/5AlLwznJrb
— ANI (@ANI) May 11, 2023
एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ा
एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया है। अब वे ट्विटर के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी अफसर के रूप में काम करेंगे । उन्होंने बिना नाम लिए ट्विटर के नए सीईओ की घोषणा की और कहा कि नई सीईओ अगले 6 सप्ताह में शुरू करेंगे।