PM Modi Kerala Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर के सेतु रमन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
के सेतु रमन ने बतााय कि पीएम मोदी को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जेवियर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धमकी देने की वजह नीजि दुश्मनी थी।
The person who sent the threat letter against the PM was arrested. Xavier, the accused, was arrested yesterday. The reason is personal enmity. He wrote the letter to trap his neighbour. We found him with the help of forensics: K. Sethu Raman, Kochi City Police Commissioner https://t.co/f1WiLjdGPH pic.twitter.com/K08AcWxdws
— ANI (@ANI) April 23, 2023
---विज्ञापन---
दरअसल, आरोपी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पड़ोसी से उसकी नीजि दुश्मनी थी और वो पीएम मोदी को पत्र के जरिए धमकी देकर उसे फंसाना चाहता था। के सेतु रमन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को फोरेंसिक की मदद से ढूंढ निकाला। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीएम के दौरे पर कैसी है सुरक्षा व्यवस्था?
पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कोच्चि दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो में 15,000 और युवम-23 कार्यक्रम में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद है। युवम-23 के प्रतिभागी केवल मोबाइल फोन ला सकते हैं।
Kerala | Tight security has been arranged for the Prime Minister's visit to Kochi. 2060 policemen have been deployed. As part of this, traffic control has also been imposed from 2 pm. 15,000 people are expected at the Prime Minister's roadshow and 20,000 at the Yuvam-23 event.… pic.twitter.com/iH5XoQEYjD
— ANI (@ANI) April 23, 2023
उधर, भाजपा केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने पीएम मोदी के राज्य के दौरे के पहले उन्हें धमकी को लेकर कहा कि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) दुनिया की सबसे कुशल सुरक्षा एजेंसी है। पीएम का केरल दौरा बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। एसपीजी पीएम मोदी की रक्षा करेगी। उन्हें (पीएम) कोई नहीं रोक सकता। कार्यक्रम एक बड़ी सफलता होगी।
पीएम मोदी की सुरक्षा डिटेल्स हुई थी लीक
बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा से जुड़ी डिटेल्स भी शनिवार को लीक हो गई थी। इस मामले पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि हैरानी की बात है कि पीएम की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए जाने थे, उसका ब्योरा मीडिया और हजारों लोगों के व्हाट्सऐप ग्रुप में लीक हो गया, लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात केरल सरकार की चुप्पी है। 24 घंटे के भीतर जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान होनी चाहिए थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।