अहमदाबाद: AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े गुजरात के अहमदाबाद में ना सिर्फ केंद्र सरकार और भाजपा बल्कि विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा है। शनिवार को उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि देश ने ताकतवार पीएम बहुत देख लिए, अब कमजोर पीएम और खिचड़ी सरकार चाहिए।
बता दें कि ओवैसी साल के अंत तक होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने और नई रणनीतियां बनाने के लिए गुजरात पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूर्व में एनडीए का सहयोग करने की वजह से जमकर आड़े हाथ लिया।
When we speak of development of minority communities & justice for them, nonsense is spoken against us. This is hypocrisy in a way that those posing as experts of secularism today will decide who's secular & who's communal.The country is watching them: AIMIM chief Asauddin Owaisi pic.twitter.com/gNFrieqoeQ
— ANI (@ANI) September 10, 2022
---विज्ञापन---
इस चर्चा में ओवैसी ने कहा कि- ‘मेरा मानना है कि देश को कमजोर पीएम चाहिए, क्योंकि ताकतवर तो देख लिए। अब कमजोर लोगों की मदद के लिए कमजोर पीएम चाहिए। ताकतवर ताकतवर की मदद कर रहा है। वह कमजोर को तो देख ही नहीं रहा। मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योंकि गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी अलग अलग तरह की होती है।