Terrorists were infiltrating Kashmir through the tunnel: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सीमा पार से भारत में की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। यहां सुरक्षाबलों और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चला कर दो आतंकियों को मार गिराया है। समाचर एजेंसी पीटीआई ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि सेना और पुलिस ने सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर के नागबल वन क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उग्रवादियों के दो ठिकानों का पता चला, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों को भी खंगाला गया है।
सुरंग के रास्ते आतंकी कश्मीर में कर रहे थे घुसपैठ
शुक्रवार और शनिवार की आधी रात के समय दो आतंकवादी पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में सुरंग के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद भारतीय सेना को इसकी भनक लग गई और सेना ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और गोलीबारी में दोनों आतंकी मारे गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना की तरफ से किसी भी तरह की कैजुअलिटी की खबर नहीं है।
14 सितंबर को अनंतनाग में हुई थी सेना की आतंकियों से मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर साइट से सुरक्षाबलों ने दो एके 47 राइफल, 90 राउंड्स, एक पिस्टल के अलावा पाकिस्तानी करेंसी बरामद की है। आपको बता दें कि इसी महीने 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भी मुठभेड़ हुई थी, इसमें भारतीय सेना के दो अधिकारी और एक जवान के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे।