Terrorist Arrest: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ चल रही है और एक बार फिर 2 आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिली है। 31 अगस्त दिन रविवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में 2 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। दोनों से अवैध हथियार राइफल और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारकर सुरक्षा बलों और स्टेट पुलिस ने दोनों आतंकियों को पकड़ा।
J&K | Two local terrorists apprehended by security forces in Mandi Sector of Poonch. One AK-47 and one hand grenade recovered from them. Operation of security forces is going on with further investigation: Poonch Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 31, 2025
दोनों आतंकियों की ऐसे हुई शिनाख्त
मिली जानकारी के अनुसार, पुंछ से गिरफ्तार किए आए दोनों आतंकियों की पहचान तारिक शेख (निवासी आजमाबाद) और रियाज अहमद (निवासी चंबर गांव) के रूप में हुई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुंछ के आजमाबाद इलाके में 2 आतंकी छिपे हुए हैं और वे किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। मुखबिरों ने बताया कि रियाज अहमद अपने गांव से तारिक के घर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस के साथ मिलकर तारिक के घर छापा मारा और दोनों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: जैश-लश्कर के 300 आतंकी ठिकानों के लिए ऑनलाइन फंडिंग शुरू, पाकिस्तान फिर बना ‘फैक्ट्री ऑफ टेरर’
पूछताछ में हथियारों का हुआ खुलासा
बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने तारिक और रियाज से पूछताछ की तो उन्होंने अवैध हथियारों का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने जलियां गांव स्थित शेख नामक शख्स के मकान में रेड मारी। यह एक किराये का मकान था, जहां से अवैध हथियार बरामद हुए। हथियारों में 2 राइफल और गोला-बारूद शामिल था, जिनमें से एक AK-47 राइफल थी। दोनों हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आतंकियों से गहन पूछताछ करके उनके मंसूबों के बारे में जानने की कोशिश जारी है।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले का नया सच, हमलावरों के खिलाफ पहली बार भारत के हाथ लगे ये पुख्ता सबूत
पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था। 4 से 5 हथियारों से लैस आतंकियों ने 26 लोगों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मृतकों में 25 भारतीय टूरिस्ट थे, जो बैसरन घाटी में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे। भारत ने इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हमले का बदला लिया। आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में चौकसी कड़ी कर दी गई है। LOC पर निगरानी बढ़ाकर चेकिंग अभियान शुरू किया है और चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात कर दिए हैं।