Telangana news : तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली (Home Minister Mohammad Mahmood Ali) ने शुक्रवार को अपने गनमैन को थप्पड़ मार दिया। बताया जाता है कि गुलदस्ता देने में देरी होने पर उन्होंने ऐसा किया। इसके बाद से वह विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि गनमैन ने समय पर गुलदस्ते की व्यवस्था नहीं की थी, जिसके चलते उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना हैदराबाद में तब घटी जब मोहम्मद महमूद अली पशुपालन मंत्री टी. श्रीनिवास यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे थे। इसके बाद दोनों मंत्री सीएम ब्रेकफास्ट स्कीम के शुभारंभ के लिए कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।
मंत्री के द्वारा गममैन को थप्पड़ मारने का वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है राज्य के गृह मंत्री हाथ उठाते दिख रहे हैं। गृह मंत्री ने आते श्रीनिवास यादव को गले लगाकर जन्मदिन की बधाई दी, लेकिन उनके सुरक्षा अधिकारी के समय पर गुलदस्ता नहीं लाने के कारण गृह मंत्री अपना आपा खो बैठे और हाथ उठा दिया। यहां पर श्रीनिवास यादव अपने सहयोगी को शांत कराने की कोशिश करते देखे गए। जैसे ही अन्य सहायक शॉल और गुलदस्ता लेकर पहुंचे, महमूद अली ने यादव को वही उपहार दे दिया। वहीं गनमैन गृह मंत्री की कार्रवाई से परेशान दिखा। मंत्री महमूद अली अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें : Crime news : फर्जी राशन कार्ड बनवाकर मुफ्त का राशन खाने वाला विदेशी नागरिक गिरफ्तार