---विज्ञापन---

Telangana Elections 2023: प्रदेश में धारा 144 लागू, 3.26 करोड़ वोटर्स करेंगे, 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Telangana Assembly Elections 2023: राज्य में कुल 3,26,02,799 मतदाता हैं, जिनमें 1,62,98,418 पुरुष, 1,63,01,705 महिलाएं और 2,676 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 29, 2023 11:42
Share :
Telangana Assembly Elections 2023, Election News, Voters, Candidates, Telangana News, Polling Booth

Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त होने के तुरंत बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 के तहत लगने वाले प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। इस दौरान शराब की दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद करने का भी आदेश दिया गया। वहीं, गुरुवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद ही दुकानें दोबारा खुलेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने कहा कि प्रवर्तन एजेंसियां ​​मुफ्त, शराब और नकदी के वितरण को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रख रही हैं।

 

730 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती

वहीं, प्रदेश में 9 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रवर्तन एजेंसियों ने 730 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब, सोना, ड्रग्स और मुफ्त चीजें जब्त की हैं। सीईओ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी कि इस दौरान प्रतिबंधों का उल्लंघन न हो। उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए, प्रिंट मीडिया में केवल स्वीकृत विज्ञापनों के प्रकाशन की अनुमति होगी।

यह भी पढ़ें- हैदराबाद में राहुल गांधी का रोड शो, बताए कांग्रेस के 2 टारगेट, एक का कनेक्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से

35,655 मतदान केंद्र बनाए गए

इस दौरान स्टार प्रचारकों और अन्य राजनीतिक नेताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करने और चुनावी मामलों पर साक्षात्कार देने से परहेज करने का निर्देश दिया गया है। प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव के दौरान 119 निर्वाचन क्षेत्रों में 3.26 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। इसके लिए कुल 35,655 मतदान केंद्र बनाए हैं। राज्य में कुल 3,26,02,799 मतदाता हैं, जिनमें 1,62,98,418 पुरुष, 1,63,01,705 महिलाएं और 2,676 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इनमें 15,406 सर्विस वोटर और 2,944 एनआरआई वोटर हैं। वहीं, 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 9,99,667 है।

Whtasapp Channel Logo Template

27,094 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था

प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा कर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे, इनमें 22,000 माइक्रो ऑब्जर्वर भी शामिल हैं, जो मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। इस दौरान राज्य भर के 27,094 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश में 221 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर सहित कुल 2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। हालांकि, 13 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो जाएगा। ये निर्वाचन क्षेत्र हैं सिरपुर, चेन्नूर, बेल्लमपल्ली, मनचेरियल, आसिफाबाद, मंथनी, भूपालपल्ली, मुलुगु, पिनापाका, येल्लांडु, कोठागुडेम, असवाराओपेट और भद्राचलम। वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 29, 2023 11:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें