Supreme Court’s Decision on Article 370 Memes Viral: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ गया है। कोर्ट ने सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाने के फैसले को सही ठहराया है और याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार मीम्स वायरल हो रहे हैं।
#JammuAndKashmir is an Intregal Part of India 🇮🇳
---विज्ञापन---Every decision by centre on behalf of the state cannot be challenged: CJI DY Chandrachud.
Congratulations ex-President Ram Nath Kovind Ji, PM Modi Ji & HM Amit Shah for this brave decision.
---विज्ञापन---#Article370 #SupremeCourt pic.twitter.com/PnVLx9xqDh
— Gaurav 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@IamGMishra) December 11, 2023
‘Moye Moye’ मीम वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट के फैसला को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। एक Gaurav नाम के यूजर ने कोर्ट का फैसला आने के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘Moye Moye’ का मीम पोस्टर बनाकर शेयर किया है। इस मीम पोस्टर में अमित शाह की तरफ Article 370 लिखा हुआ है। वहीं पीएम मोदी की तरफ ‘Moye Moye’ लिखा हुआ है। इस मीम के साथ कैप्शन में यूजर ने जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बताया है। साथ ही सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के फैसले पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह को बधाई दी है।
Modiji to Opposition right now#SupremeCourt #Article370 #JammuKashmir #SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/WG77paSnEJ
— SHASHANK BARANWAL 🇮🇳 (@followshashank1) December 11, 2023
पीएम मोदी के साथ मीम वायरल
वहीं एक दूसरे SHASHANK BARANWAL नाम के यूजर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विपक्ष के हालात को दर्शाते हुए पीएम मोदी का एक पूराना वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप में पीएम मोदी ‘रोइए मत… मैं सब सुन रहा हूं…’ ये कहते दिखाई दे रहे हैं। इस मीम को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- ‘Modiji to Opposition right now’ इसी तरह के कई और मीम्स X पर वायरल हो रहे हैं।
Article 370 remove karne ka decision sahi tha ~ #SupremeCourt ..
Now Modi ji 😁 pic.twitter.com/0VgyVl69wV— Chad Bhoi 🗿 (Parody) (@mard_tweetwala) December 11, 2023
Opposition once again#SupremeCourt #Article370 #JammuKashmir #SupremeCourtOfIndia
#370Article #JammuAndKashmir
#370 #CJIChandrachud#CJIDYChandrachud pic.twitter.com/DyGW9MylU0— SHASHANK BARANWAL 🇮🇳 (@followshashank1) December 11, 2023
कोर्ट का फैसला
आर्टिकल 370 को लेकर अपने फैसले में सीजेआई (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने कई बड़ी बातें कही हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के निरस्त करने पहले यहां संविधान सभा की सिफारिश जरूरत नहीं थी। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसाल राष्ट्रपति का है, कोर्ट असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ अपील पर सुनवाई नहीं कर सकती।